भोपाल। कलेक्टर अविनाश लवानिया और निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी ने बुधवार को राजधानी के रैन बसेरा और सुलभ जन सुविधा केंद्र का औचक निरीक्षण किया. कलेक्टर ने यहां की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने की निर्देश दिए. कलेक्टर ने रैन बसेरों में राम रोटी योजना के तहत 5 रुपए में भोजन की व्यवस्था करने की भी निर्देश दिए. इसके अलावा रैन बसेरा में कोविड-19 से बचाव के पूरी व्यवस्थाएं और बेहतर करने के भी निर्देश दिए हैं.
बस स्टैंड्स पर 24 घण्टे खुलेंगे सुलभ जन सुविधा केंद्र
कलेक्टर लवानिया ने हमीदिया अस्पताल और हलालपुरा बस स्टैंड स्थित रेन बसेरों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इसके साथ ही हलालपुरा बस स्टैंड स्थित सुलभ जन सुविधा केंद्र भी पहुंचे. इस दौरान रैन बसेरा और सुलभ जन सुविधा केंद्र की व्यवस्थाओं को कलेक्टर व निगम कमिश्नर ने संतोषजनक बताया. कलेक्टर ने राजधानी के सभी बस स्टैंड स्थित सुलभ जन सुविधा केंद्र को 24 घंटे खोलने के निर्देश दिए हैं. ताकि यहां आने जाने वाले यात्रियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े.