भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना तेजी से फैल रहा है. ऐसे में जिन लोगों को क्वारंटाइन में भर्ती किया गया है, उन्हें न तो अच्छा खाना मिल रहा है और न ही छोटे बच्चों को दूध की व्यवस्था की जा रही है. राजधानी भोपाल में दो मामले सामने आए हैं, जहां कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं को लेकर मरीज बेहद परेशान हैं. मरीजों ने कोविड केयर सेंटर्स में फैली अव्यवस्थाओं को लेकर एक वीडियो भी वायरल किया है और अपनी परेशानी बताई है.
पहला मामला आईसर क्वारंटाइन सेंटर का है, जहां से एक कोरोना संदिग्ध मरीज ने अपना वीडियो बनाते हुए यहां के नाश्ते में हो रही लापरवाही की शिकायत की है. मरीज का कहना है कि जो उपमा उसे सुबह दिया गया था, उसमें बाल है, ऐसा नाश्ता हमें कैसे दिया जा सकता है, यहां पर मनमर्जी हो रही है. ऐसा खाना कोई जानवर भी न खाए.
दूसरा मामला आरजीपीवी के क्वारेंटाइन सेंटर का है, यहां पर क्वारंटाइन में रह रहे संदिग्ध मरीजों ने प्रशासन पर व्यवस्थाओं की अनदेखी करने का आरोप लगाया है. संदिग्ध मरीजों का कहना है कि हमें ना तो समय पर खाना-नाश्ता दिया जा रहा है और न ही दवाई दी जा रही है. यहां पर डॉक्टर या मेडिकल स्टाफ तो छोड़ो कोई कर्मचारी भी नहीं होता. साथ ही सेंटर में साफ-सफाई भी ठीक से नहीं हो रही है.
इस कोविड केयर सेंटर में करीब 200 लोग क्वारेंटाइन किए गए हैं पर व्यवस्था मुश्किल से 50 लोगों की भी नहीं है. कर्मचारियों को शिकायत करने पर वह एडजस्ट करने का ही बोलते हैं. आरजीपीवी के इसी क्वारेंटाइन सेंटर में कल ही कलेक्टर अविनाश लवानिया निरीक्षण करने पहुंचे थे. आज ही यहां के मरीजों ने हंगामा कर दिया.