ETV Bharat / state

राजधानी में महकेगा पहाड़ी क्षेत्रों के खानों की खुशबू, फूड फेस्टिवल 'ट्रेजर्स फ्रॉम हिल्स फूड' का आयोजन - bhopal news

भोपाल में फूड फेस्टिवल 'ट्रेज़र्स फ्रॉम हिल्स फूड' की शुरुआत की गई है. इस फूड फेस्टिवल में भोपालवासियों को पहाड़ी क्षेत्रों के व्यंजनों का स्वाद चखने का मौका मिलेगा.

Food festival organized
फूड फेस्टिवल का आयोजन
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 4:48 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में पहाड़ी क्षेत्रों के व्यंजनों का स्वाद लेकर फूड फेस्टिवल 'ट्रेज़र्स फ्रॉम हिल्स फूड' की शुरुआत हुई है. जिसमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे भारत के पहाड़ी क्षेत्रों के देशी व्यंजनों से रूबरू होने का मौका राजधानी वासियों को मिलेगा. इस फूड फेस्टिवल में गढ़वाल के 100 साल पुराने खानपान के इतिहास की झलक देखने को मिलेगी. जो कि इन खाने को इंडो-आर्यन और इंडो-ईरानियन सभ्यता से जोड़ती है.

फूड फेस्टिवल का आयोजन

इस बारे में जानकारी देते हुए हेड शेफ रवीश मिश्रा ने बताया कि हम इस फूड फेस्टिवल के जरिए गढ़वाल क्षेत्र के पारंपरिक खाने को लेकर आए हैं. ये सारे व्यंजन वह है जो वहां के लोग अपने घरों में बनाते और खाते हैं. उत्तराखंड शेफ आशीष पनवार ने बताया कि फूड फेस्टिवल में पहाड़ी क्षेत्रों की दाल, मसाले,सब्जियों और मिठाई जैसे व्यंजनों को परोसा जाएगा. ये सब ऐसे व्यंजन है जो भोपाल में नहीं मिलते.

शेफ का कहना है कि इन व्यंजनों की खासियत ये है कि ये पूरे तरीके से ऑर्गेनिक होते हैं. उनका कहना है कि व्यंजनों में पहाड़ी खरीद खरोदे का शोरबा, गोश्त के कबाब, पनीर पहाड़ी टिक्का, पहाड़ी लिंगड़ा भिंडी, कंदाली का साग, भात, पुलाव, कुकडु भात, बाल मिठाई जैसे व्यंजन शामिल है. बता दें कि ये फूड फेस्टिवल 26 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा.

भोपाल। राजधानी भोपाल में पहाड़ी क्षेत्रों के व्यंजनों का स्वाद लेकर फूड फेस्टिवल 'ट्रेज़र्स फ्रॉम हिल्स फूड' की शुरुआत हुई है. जिसमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे भारत के पहाड़ी क्षेत्रों के देशी व्यंजनों से रूबरू होने का मौका राजधानी वासियों को मिलेगा. इस फूड फेस्टिवल में गढ़वाल के 100 साल पुराने खानपान के इतिहास की झलक देखने को मिलेगी. जो कि इन खाने को इंडो-आर्यन और इंडो-ईरानियन सभ्यता से जोड़ती है.

फूड फेस्टिवल का आयोजन

इस बारे में जानकारी देते हुए हेड शेफ रवीश मिश्रा ने बताया कि हम इस फूड फेस्टिवल के जरिए गढ़वाल क्षेत्र के पारंपरिक खाने को लेकर आए हैं. ये सारे व्यंजन वह है जो वहां के लोग अपने घरों में बनाते और खाते हैं. उत्तराखंड शेफ आशीष पनवार ने बताया कि फूड फेस्टिवल में पहाड़ी क्षेत्रों की दाल, मसाले,सब्जियों और मिठाई जैसे व्यंजनों को परोसा जाएगा. ये सब ऐसे व्यंजन है जो भोपाल में नहीं मिलते.

शेफ का कहना है कि इन व्यंजनों की खासियत ये है कि ये पूरे तरीके से ऑर्गेनिक होते हैं. उनका कहना है कि व्यंजनों में पहाड़ी खरीद खरोदे का शोरबा, गोश्त के कबाब, पनीर पहाड़ी टिक्का, पहाड़ी लिंगड़ा भिंडी, कंदाली का साग, भात, पुलाव, कुकडु भात, बाल मिठाई जैसे व्यंजन शामिल है. बता दें कि ये फूड फेस्टिवल 26 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा.

Intro:भोपाल- राजधानी भोपाल में पहाड़ी क्षेत्रों के व्यंजनों की खुशबू से महकते स्वाद को लेकर फूड फेस्टिवल ट्रेज़र्स फ्रॉम हिल्स फूड की शुरुआत हुई है जिसमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश जैसे भारत के पहाड़ी क्षेत्रों के देशी व्यंजनों से रूबरू होने का मौका राजधानी वासियों को मिलेगा।
इस फूड फेस्टिवल में गढ़वाल के कई 100 साल पुराने खानपान के इतिहास की झलक देखने मिलेगी जो कि इन खाने को इंडो-आर्यन और इंडो-ईरानियन सभ्यता से जोड़ती है।


Body:इस बारे में जानकारी देते हुए रवीश मिश्रा ने बताया कि हम इस फूड फेस्टिवल के जरिए गढ़वाल क्षेत्र के पारंपरिक खाने को लेकर आए हैं। यह सारे व्यंजन वह है जो वहां के लोग अपने घरों में बनाते और खाते हैं।
उत्तराखंड निवासी शेफ आशीष पनवार ने बताया कि
फूड फेस्टिवल में पहाड़ी क्षेत्रों की दाल, मसाले,सब्जियों
और मिठाई जैसे व्यंजनों को परोसा जाएगा। यह सब ऐसे व्यंजन है जो भोपाल में नहीं मिलते।
इनकी खासियत यह है कि यह पूरी तरीके से ऑर्गेनिक होते हैं पहाड़ी क्षेत्रों में उगाने की जरूरत नहीं होती यह अपने आप ही उग जाते हैं।



Conclusion:व्यंजनों में पहाड़ी खरीद खरोदे का शोरबा, गोश्त के कबाब, पनीर पहाड़ी टिक्का, पहाड़ी लिंगड़ा भिंडी, कंदाली का साग,भात, पुलाव, कुकडु भात, बाल मिठाई जैसे व्यंजन शामिल है।

बाइट-1.रविश मिश्रा, हेड शेफ
2.आशीष पनवार, शेफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.