भोपाल। राजधानी भोपाल में पिछले 3 दिनों से लगातार मेडिकल स्टोर्स पर खाद्य एवं औषधि प्रशासन कार्रवाई कर रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को भी हमीदिया रोड स्थित दवा बाजार में कई मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की गई. ड्रग इंस्पेक्टर रजनीश चौधरी ने बताया कि करीब 6 दवा दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 224 दवाइयों को जब्त किया गया है. वहीं ड्रग हाउस, जानकी फार्मा और अग्रवाल मेडिकल एजेंसी में औचक निरीक्षण कर सेल और परचेसिंग के रिकॉर्ड की भी जांच की गई.
वहीं एनआरएक्स श्रेणी की दवाइयों, गर्भपात में उपयोग होने वाली दवाइयों और कोडिंग घटक वाली दवाइयों के पिछले 6 महीने के खरीब और बेचने के रिकॉर्ड जांचे गए. इसके साथ ही दवाइयों के स्टॉक को नोटिस करके उसके साथ ही पैसेज का भी रिकॉर्ड खंगाला गया.
बता दें कि पिछले रविवार से खाद्य एवं औषधि विभाग के अधिकारी राजधानी की कई दवा दुकानों पर कार्रवाई कर चुके हैं. जांच के दौरान कई ऐसे मेडिकल स्टोर्स मिले, जिनके लाइसेंस खत्म हो जाने के बाद भी संचालक ने लाइसेंस रिन्यू नहीं करवाया. ऐसी दवा दुकानों को सील कर दिया गया है, वहां रखी दवाएं भी जब्त कर ली गई है.