Neha Rathore New Song: मध्य प्रदेश में पटवारी परीक्षा में फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है. जिसके बाद प्रदेश सहित देश भर में विपक्ष द्वारा शिवराज सरकार पर सवाल उठाए जा रहे हैं. पटवारी घोटाले को लेकर हो रहे विरोध के बीच इस मामले में अब लोकप्रिय लोक गायिका नेहा सिंह राठौर की भी एंट्री हो गई है. नेहा सिंह राठौर का एमपी पटवारी घोटाले को लेकर नया गाना सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नेहा सिंह राठौर ने शिवराज सरकार को घेरते हुए कहा कि 'एमपी में का बा.'(MP Me Ka Ba)
-
MP में का बा..! #nehasinghrathore #viralvideo #video #viral #bhojpuri #viralshorts #viralshort #view #Indore #MadhyaPradesh pic.twitter.com/BFBdo82fRP
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 13, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">MP में का बा..! #nehasinghrathore #viralvideo #video #viral #bhojpuri #viralshorts #viralshort #view #Indore #MadhyaPradesh pic.twitter.com/BFBdo82fRP
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 13, 2023MP में का बा..! #nehasinghrathore #viralvideo #video #viral #bhojpuri #viralshorts #viralshort #view #Indore #MadhyaPradesh pic.twitter.com/BFBdo82fRP
— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) July 13, 2023
एमपी में का बा लॉच: नेहा सिंह राठौर ने अपने एमपी में का बा में गाया कि "मामा के सरकार बा, घोटाले का भरमार बा.. एक-दो नहीं भैया, सैकड़ों-हज़ार बा.. एमपी में का बा. बीजेपी के नेतवा झाड़त रुआब बा, आदिवासिन के कपार पर करत पेशाब बा.. एमपी में का बा.. एमपी वाले मामाजी के करतूत निराला बा, महाकाल, पटवारी, पेंशन, व्यापमं घोटाला बा.. का बा, एमपी में का बा.. भांजा बेरोजगार बा, नौकरी के इंतजार बा.. 16 मास सड़क पर बइठल एमपी के होनहार बा.. एमपी में का बा.. लाड़ली बहना शिक्षा मांगे, मांगे रोजगार बा.. 1 हजार के कौड़ी बाटत मामा के परिवार बा, का बा, एमपी में का बा.. कर्जा में सरकार बा, बढ़ल भ्रष्टाचार बा, आदिवासिन के सिर पर लटकत मामा के तलवार बा.. एगो मामा कंस रहने, दूसर मामा शकुनि रहले, कलियुग में तीसरा ये ममवा का अवतार बा... का बा, एमपी में का बा.."
कंस और शकुनि से सीएम शिवराज की तुलना: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर तंज कसते हुए नया गाना 'यूपी में का बा..बाबा के दरबार में खत्तम रोजगार बा' गाया था. जो बहुत चर्चा में रहा. अब एमपी में हुए पटवारी परीक्षा घोटाले पर नेहा ने अपने अंदाज में शिवराज सरकार पर तंज करते हुए कहा कि 'एमपी में का बा'. इस गाने के जरिए नेहा सिंह राठौर ने शिवराज सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. इतना ही नहीं, नेहा ने मध्य प्रदेश में हुए महाकाल लोक घोटाला, व्यापम घोटाले, लाड़ली बहना योजना पर भी शिवराज सरकार को निशाने पर लिया. नेहा सिंह राठौर ने अपने गाने में शिवराज सिंह चौहान की तुलना कंस और शकुनि से तक कर दी.
सीधी पेशाब कांड पर किया था ट्वीट: बता दें कि नेहा सिंह राठौर ने सीधी में हुए पेशाब कांड पर अपने ट्वीटर पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें संघ (RSS) की ड्रेस पहने एक व्यक्ति, सीधी पेशाब कांड की तरह ही एक अन्य व्यक्ति पर पेशाब करते हुए दिखाया गया था. उनकी इस पोस्ट पर जमकर बवाल मचा था. इंदौर और भोपाल में उनके खिलाफ केस भी दर्ज हुआ था. वहीं, इंदौर में आदिवासी नाबालिग लड़कों के साथ हुई पिटाई पर भी उन्होंने ट्वीट कर शिवराज सरकार पर निशाना साधा था.