भोपाल। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब भोपाल आए थे तब सत्ता और संगठन के बीच समन्वय नहीं होने की शिकायतों पर नसीहत भी देकर गए थे. वैसे भी चुनावी वर्ष में बीजेपी ऐसी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती, जिससे कांग्रेस 2018 दोहरा सके. यही वजह है कि हाल ही में होने वाले पार्टी कार्यक्रमों के लिए नई केमिस्ट्री देखने को मिल रही है.
पार्टी और सरकार के स्तर पर चर्चा: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और संगठन मंत्री हितानंद शर्मा ने मंगलवार देर रात कई मुद्दों पर बैठक की. इसमें सरकारी योजनाओं, संगठन पदाधिकारियों के काम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के दौरों को लेकर चर्चा की गई. बता दें कि भागवत सिंधी समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने 31 मार्च को जबकि मोदी आगामी अप्रैल महीने में दो बार भोपाल आ सकते हैं. बैठक में पार्टी और सरकार के स्तर पर रिक्त पदों को भरे जाने पर भी चर्चा की गई.
31 मार्च को आ रहे भागवत: भागवत 31 मार्च को सिंधी समाज के कार्यक्रम में शिरकत करने राजधानी पहुंचेंगे. पहले सिंधी समाज का सम्मेलन लाल परेड मैदान पर होना था लेकिन अब यह भेल दशहरा मैदान में होगा. इस कार्यक्रम में सिंधी समाज के उन क्रांतिकारियों को याद किया जाएगा, जिन्होंने देश के लिए शहादत दी है. इसके लिए सिंधु सभा द्वारा खास तैयारियां की जा रही हैं.
1 और 24 अप्रैल को आएंगे मोदी: पीएम मोदी 1 अप्रैल को भोपाल आ रहे हैं. उनका मिंटो हॉल में कार्यक्रम है. मोदी का दौरा सरकारी है लेकिन इस दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर सत्ता और संगठन की तैयारियां जोरों पर हैं. इसके बाद 24 अप्रैल को फिर मोदी भोपाल आ रहे हैं. जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ संगठन भी पंचायत राज दिवस के कार्यक्रमों की व्यवस्था में जुट गया है.