ETV Bharat / state

कॉलेज में निकले सांप का किया रेस्क्यू, उड़नदस्ता ने जंगली पक्षियों को किया कैद से आजाद - Indian Rat Snake

भोपाल में एक निजी कॉलेज में पिपलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत घोड़ा पछाड़ सांप (Indian Rat Snake) निकलने का मामला सामने आया. वहीं जहांगीराबाद बाजार में छापामार कार्रवाई कर भोपाल उड़नदस्ता टीम ने पिंजरे में कैद दस जंगली कबूतर और दो तोते जब्त किए और उन्हें आजाद किया है.

Freed wild birds by taking action in bhopal
उड़नदस्ता की कार्रवाई
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 8:20 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल के एक निजी कॉलेज में पिपलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोकता में घोड़ा पछाड़ सांप (Indian Rat Snake) निकलने का मामला सामने आया है, जिसके चलते कि कॉलेज के स्टॉफ में अफरा-तफरी मच गई और सर्प मित्र सलीम भाई को बुलाया गया. सर्प मित्र सलीम भाई ने सांप को पकड़ा और बोरी में भरकर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

उड़नदस्ता ने कार्रवाई कर जंगली पक्षियों को किया कैद से किया आजाद

शनिवार दोपहर जहांगीराबाद बाजार में छापामार कार्रवाई कर भोपाल उड़नदस्ता टीम ने पिंजरे में कैद दस जंगली कबूतर और दो तोते जब्त किए. इस दौरान काफी तलाश करने पर भी इन जंगली पक्षियों का मालिक सामने नहीं आए. कार्रवाई के बाद इन जंगली कबूतरों और तोतों को पिंजरे की कैद से आजाद कर आसमान में उड़ा दिया गया. जानकारी के मुताबिक नवरात्रि की अष्टमी का पावन अवसर पर इन पक्षियों को कैद से आजाद कराने का सनातन धर्म में बहुत महत्व है.

मान्यताओं के अनुरूप आज का दिन होता है विशेष
बता दें, कि मान्यताओं के अनुरूप हिंदू सभ्यता में नवरात्रि के अष्टमी का दिन पक्षियों को आजाद करने के लिए विशेष माना जाता है. इसी तारतम्य में यह कार्रवाई उड़नदस्ता की टीम द्वारा जहांगीराबाद में की गई. इस दौरान वन विभाग के कई आला अधिकारी मौजूद रहे. ऐसा ही मामला एक भारत टॉकीज चौराहे से भी सामने आया, जहां पर एक संगठन द्वारा तोते बेच रहे युवक से सारे तोते लेकर उन्हें पिंजरे से मुक्त किया गया.

भोपाल। राजधानी भोपाल के एक निजी कॉलेज में पिपलानी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोकता में घोड़ा पछाड़ सांप (Indian Rat Snake) निकलने का मामला सामने आया है, जिसके चलते कि कॉलेज के स्टॉफ में अफरा-तफरी मच गई और सर्प मित्र सलीम भाई को बुलाया गया. सर्प मित्र सलीम भाई ने सांप को पकड़ा और बोरी में भरकर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

उड़नदस्ता ने कार्रवाई कर जंगली पक्षियों को किया कैद से किया आजाद

शनिवार दोपहर जहांगीराबाद बाजार में छापामार कार्रवाई कर भोपाल उड़नदस्ता टीम ने पिंजरे में कैद दस जंगली कबूतर और दो तोते जब्त किए. इस दौरान काफी तलाश करने पर भी इन जंगली पक्षियों का मालिक सामने नहीं आए. कार्रवाई के बाद इन जंगली कबूतरों और तोतों को पिंजरे की कैद से आजाद कर आसमान में उड़ा दिया गया. जानकारी के मुताबिक नवरात्रि की अष्टमी का पावन अवसर पर इन पक्षियों को कैद से आजाद कराने का सनातन धर्म में बहुत महत्व है.

मान्यताओं के अनुरूप आज का दिन होता है विशेष
बता दें, कि मान्यताओं के अनुरूप हिंदू सभ्यता में नवरात्रि के अष्टमी का दिन पक्षियों को आजाद करने के लिए विशेष माना जाता है. इसी तारतम्य में यह कार्रवाई उड़नदस्ता की टीम द्वारा जहांगीराबाद में की गई. इस दौरान वन विभाग के कई आला अधिकारी मौजूद रहे. ऐसा ही मामला एक भारत टॉकीज चौराहे से भी सामने आया, जहां पर एक संगठन द्वारा तोते बेच रहे युवक से सारे तोते लेकर उन्हें पिंजरे से मुक्त किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.