भोपाल। राजधानी भोपाल के शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत एक ज्वेलरी शॉप में चोरी का मामला सामने आया है. बता दें कि बुर्के पहनी पांच महिलाएं सोना, चांदी खरीदने दुकान पर आई और डेढ़ किलो चांदी चुराकर ले गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस सीसीटीवी के आधार पर महिलाओं की तलाश में जुट गई है.
रेजीमेंट रोड पर है ज्वेलर्स की दुकान
शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र के रेजीमेंट रोड पर ज्वेलरी शॉप है और वहीं पर इन महिलाओं ने चोरी की घटना को दिनदहाड़े अंजाम दिया है. ये लगभग 5 बजे की घटना बताई जा रही है, उसी दौरान यहां ये महिलाएं आई और ज्वेलर को अपनी बातों में उलझा कर डेढ़ किलो चांदी चुराकर ले गई.
ये भी पढ़े-आईटी कंपनियों का फेवरेट डेस्टिनेशन बना जबलपुर, एमएस धोनी की कंपनी ने भी दिखाई रुचि
CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस जुटी तलाश में
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस महिलाओं की तलाश में जुट गई है और टीम भी गठित कर दी है. बता दें कि महिलाओं के विषय में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है और अब सीसीटीवी फुटेज ही महिलाओं को पकड़ने का आधार है.