भोपाल। शिक्षण सत्र 2020-21 के लिए अवकाश घोषित करने और सत्र आरंभ करने के लिए 12 नवंबर को विभागीय आदेश द्वारा कक्षा एक से आठवीं तक की कक्षाएं दिनांक 31 नवंबर तक बंद रखने दी गई थी. कक्षा नौवीं और 12वीं के विद्यार्थियों को शिक्षकों का मार्गदर्शन प्राप्त करने के लिए माता-पिता अभिभावकों की अनुमति से विद्यालय जाने के अनुमति प्रदान की गई थी.
कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए 12-11-2020 के आदेश के अनुक्रम में राज्य शासन द्वारा निर्देश दिए जाते हैं. कक्षा 1 से 8 तक की स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे. पूर्व में दिए गए दिशा-निर्देशों के अनुरूप डिजिटल मोड से कक्षाएं चालू रहेंगी. कक्षा नौवीं से 12वीं तक की कक्षाओं के विद्यार्थियों के शंका समाधान के लिए स्कूल नियमित रूप से पूर्व निर्धारित समय तक के लिए खुले रहेंगे.
शंका समाधान व मार्गदर्शन के लिए स्कूल विद्यार्थियों को इस नीति से आमंत्रित कर सकेंगे कि विद्यालय में विद्यार्थियों की संख्या एक ज्यादा ना हो. जिससे एसओपी का पालन किया जा सके. विद्यार्थी माता-पिता अभिभावक की सहमति से ही स्कूल आएंगे. समय-समय पर जारी विभागीय आदेश अनुसार ऑनलाइन अध्यापन गतिविधियां जारी रहेंगी.