भोपाल। देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही विमान सेवा को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. लेकिन अब धीरे-धीरे लॉकडाउन में छूट दी जा रही है. यही वजह है कि अब देश में उड़ान सेवा को फिर से शुरू किया जा रहा है. हालांकि सभी तरह की उड़ान अभी शुरू नहीं हुई है. लेकिन कुछ उड़ानों को केंद्र सरकार की ओर से इजाजत दी गई है. जिसके तहत अब राजधानी एयरपोर्ट से भी उड़ानों का सिलसिला शुरू हो गया है.
लंबे समय बाद इंडिगो ने भोपाल से हैदराबाद के बीच सीधी उड़ान फिर शुरू कर दी है. लेकिन कंपनी को अपेक्षित यात्री नहीं मिल पाए हैं. शनिवार को पहली उड़ान से मात्र 17 यात्री ही हैदराबाद रवाना हुए हैं. हैदराबाद की उड़ान में लोगों का रुझान देखने को नहीं मिला है. 72 सीटों वाले एटीआर विमान से 60 यात्री भोपाल आए हैं.
उड़ान संख्या 6E-7121 देर शाम राजा भोज एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी, इस उड़ान से भोपाल आए यात्रियों की एयरपोर्ट अथॉरिटी ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से थर्मल स्क्रीनिंग की है. इसके लिए लॉन्ज में ही काउंटर लगाए गए थे. यात्रियों से स्वास्थ्य से संबंधित सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म भी भरवाए गए हैं और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद ही यात्रियों को विमानतल से बाहर निकलने दिया जा रहा है. जांच के दौरान कोई भी कोरोना संदिग्ध नहीं मिला है, इसके बाद ये उड़ान शाम को हैदराबाद के लिए टेकऑफ हुई. वहीं दूसरी ओर एयर इंडिया की दिल्ली उड़ान शनिवार को निरस्त रही, दिल्ली के लिए इंडिगो की एक उड़ान का संचालन हुआ है.
भोपाल से बेंगलुरु एवं चेन्नई की डायरेक्ट उड़ान के लिए यात्रियों को इंतजार करना होगा यात्रियों को फिलहाल वाया दिल्ली इन शहरों तक जाना होगा. इंडिगो अपनी दिल्ली की उड़ान में बेंगलुरु एवं चेन्नई का कनेक्शन उपलब्ध करा रहा है.