ETV Bharat / state

DAVV में सीईटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की जगह मेटिर के आधार पर मिल रहा प्रवेश, पहली सूची हुई जारी

कोरोना संक्रमण को देखते हुए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने सीईटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट को निरस्त कर दिया था, जिसके बाद बाद प्रवेश प्रक्रिया मेरिट के आधार पर हुई और उसकी पहली सूची भी जारी कर दी गई है. पढ़िए पूरी खबर...

Devi Ahilya University Indore
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 12:28 AM IST

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा हर साल विभिन्न विभागों में प्रवेश के लिए सीईटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा आयोजित कराई जाती है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था और प्रवेश प्रक्रिया नॉन सीईटी और मेरिट के आधार पर शुरू की गई थी. जिसके बाद विश्वविद्यालय ने प्रवेश को लेकर पहली सूची जारी कर दी गई है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सीईटी कमेटी के डॉ. कन्हैया आहूजा के मुताबिक विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को मेरिट सूची जारी की गई है. आने वाले दिनों में काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया को पूरी किया जाएगा. इसके साथ ही साथ दस्तावेजों के सत्यापन का काम भी आने वाले दिनों में निटाया जाएगा.

पहली सूची हुई जारी

वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते बाहरी क्षेत्रों के बच्चों का रुझान इस साल प्रवेश प्रक्रिया में कम देखने को मिला है. हालांकि इस वर्ष विभिन्न सीटों पर प्रवेश के लिए करीब 10 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. पिछले साल इन आवेदनों की संख्या करीब 16000 से ज्यादा थी.

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में मुख्य रूप से प्रोफेशनल कोर्सों में बच्चों का रुझान काफी देखने को मिला है. स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों ही क्षेत्रों में छात्रों ने प्रोफेशनल कोर्सों को महत्व दिया गया है. हालांकि मेरिट में अब तक करीब 90 फीसदी अंकों की स्थितियां निर्धारित होने का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रवेश के लिए सुनिश्चित प्रतिशत व अन्य स्थितियां स्पष्ट हो सकेगी.

इंदौर। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा हर साल विभिन्न विभागों में प्रवेश के लिए सीईटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा आयोजित कराई जाती है, लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था और प्रवेश प्रक्रिया नॉन सीईटी और मेरिट के आधार पर शुरू की गई थी. जिसके बाद विश्वविद्यालय ने प्रवेश को लेकर पहली सूची जारी कर दी गई है. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के सीईटी कमेटी के डॉ. कन्हैया आहूजा के मुताबिक विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को मेरिट सूची जारी की गई है. आने वाले दिनों में काउंसलिंग के माध्यम से प्रवेश प्रक्रिया को पूरी किया जाएगा. इसके साथ ही साथ दस्तावेजों के सत्यापन का काम भी आने वाले दिनों में निटाया जाएगा.

पहली सूची हुई जारी

वर्तमान में कोरोना महामारी के चलते बाहरी क्षेत्रों के बच्चों का रुझान इस साल प्रवेश प्रक्रिया में कम देखने को मिला है. हालांकि इस वर्ष विभिन्न सीटों पर प्रवेश के लिए करीब 10 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. पिछले साल इन आवेदनों की संख्या करीब 16000 से ज्यादा थी.

देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में मुख्य रूप से प्रोफेशनल कोर्सों में बच्चों का रुझान काफी देखने को मिला है. स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों ही क्षेत्रों में छात्रों ने प्रोफेशनल कोर्सों को महत्व दिया गया है. हालांकि मेरिट में अब तक करीब 90 फीसदी अंकों की स्थितियां निर्धारित होने का अनुमान लगाया जा रहा है. प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने के बाद प्रवेश के लिए सुनिश्चित प्रतिशत व अन्य स्थितियां स्पष्ट हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.