भोपाल। रविंद्र भवन परिसर में रात में अचानक आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए फायर बिग्रेड को बुलाया गया. हालांकि गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन आग लगने से रविंद्र भवन में मौजूद सामान भी खाक हो गया.
2 दिन बीत जाने के बावजूद भी अभी तक देखरेख के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई. इससे पहले भी रविंद्र भवन के अंदर 3-4 बार आग लग चुकी है, जिससे करोड़ों का नुकसान हो चुका है, लेकिन प्रशासन इस और ध्यान देने के बजाए मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है.