भोपाल। राजधानी में सोमवार की शाम हादसों के नाम रही. शाम ढलते ही राजधानी के कोलार में आग लगने से एक महिला की जलकर मौत हो गई. वहीं ईटखेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा एक तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ गई, जिसकी वजह से उसमें आग लग गई. कार में आग लगने से कोई जनहानी नहीं हुई है.
राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र अंतर्गत भूत बंगले के पास तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ गई, चिंगारी निकलने से कार में आग लग गई. गनीमत ये रही कि, जैसे ही धुआं उठने लगा, कार सवार लोग बाहर निकल गए. जिससे उनकी जान बच गई. कार में आग लगने से सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और कार में लगी आग पर काबू पाया. इस दौरान सड़क पर करीब 15 मिनट तक का लगा रहा. पुलिस की मदद से जाम खुलवाया गया.