भोपाल। मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव होने हैं जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे पॉलिटिकल पार्टी को लेकर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामले भी सामने आ रहे हैं. हालांकि कुछ मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. इसके बावजूद भी आपत्तिजनक पोस्ट का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. लिहाजा साइबर सेल और क्राइम ब्रांच ने एक विशेष टीम का गठन किया है. यह टीम लगातार सोशल मीडिया की निगरानी कर रही है.
सोशल मीडिया पर विजयादशमी के दिन एक फोटो वायरल हुई थी. इस फोटो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और संघ प्रमुख मोहन भागवत से छेड़छाड़ की गई थी. सोशल मीडिया पर रावण कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों पर मोदी शाह और भागवत के चेहरे एडिट कर लगाए गए थे. इस मामले में क्राइम ब्रांच ने आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर राजगढ़ से सुरेश लोधी नामक युवक को गिरफ्तार किया है. वहीं दूसरे मामले में सिंधिया समर्थकों ने फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुप पर एक फोटो पोस्ट की थी. फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. इस फोटो में मध्य प्रदेश शासन के मंत्री इमरती देवी को मां दुर्गा के रूप में दिखाया गया था तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को राक्षस के रूप में दिखाया गया था.
अब तक 254 मामले आये सामने
सोशल मीडिया पर पिछले 8 महीनों में ऐसे 200 से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इनमें से कुछ शिकायतें राज्य साइबर सेल में तो कुछ शिकायतें भोपाल साइबर सेल के पास पहुंची है. इनमें सबसे ज्यादा फोटो के साथ छेड़छाड़ करने के मामले शामिल हैं. तो वहीं भड़काऊ पोस्ट डालने और सांप्रदायिक माहौल खराब करने जैसी पोस्ट भी सोशल मीडिया पर वायरल करने की शिकायतें हुई है. इनमें पुलिस अब तक 50 फ़ीसदी मामलों में पड़ताल कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर चुकी है.
आपत्तिजनक पोस्ट करने पर होगी सख्त कार्रवाई
भोपाल साइबर सेल और क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी गोपाल धाकड़ ने बताया कि अनलॉक के बाद से आपत्तिजनक पोस्ट डालने के मामलों में बढ़ोतरी हुई है. वहीं त्योहारी सीजन और मध्य प्रदेश में होने वाले उपचुनाव के चलते इस तरह के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. लिहाज़ा इसे लेकर एक विशेष टीम गठित की गई है जिसमें खासतौर पर साइबर एक्सपर्ट को शामिल किया गया है. यह विशेष टीम 24 घंटे फेसबुक व्हाट्सएप ग्रुप्स और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर पैनी नजर रख रही है. अगर कोई भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही पुलिस ने आम जनता से भी अपील की है कि किसी भी पोस्ट को फॉरवर्ड करने से पहले उसकी सत्यता पूरी तरह से जांच लें.