भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दिनभर चले आरोप-प्रत्यारोप के दौर के बाद शाम को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर FIR दर्ज कर ली गई है. भोपाल की क्राइम ब्रांच में पूर्व सीएम के खिलाफ धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया गया है. कमलनाथ पर कोरोना को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. इसे लेकर दोपहर में बीजेपी के नेताओं ने थाने में जाकर आवेदन दिया था. भोपाल के अलावा ग्वालियर, धार, इंदौर, सतना, रीवा सहित प्रदेश के अन्य जिलों के थानों में जाकर भी बीजेपी नेताओं ने कमलनाथ पर FIR करने का आवेदन दिया था.
बीजेपी नेताओं ने थाने पहुंचकर की थी शिकायत
एमपी बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल रविवार दोपहर भोपाल के क्राइम ब्रांच थाने पहुंचा था. इस प्रतिनिधिमंडल ने कमलनाथ के बयानों को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. आवेदन देने पहुंचे मंत्री विश्वास सारंग ने कहा था कि कोरोना को लेकर इंडियन वेरिएंट देने का बयान देकर कमलनाथ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि बिगाड़ने की कोशिश की है. इसके अलावा विधायकों की बैठक में प्रदेश में अराजकरता फैलाने की बात कही है. इन दोनों मामलों में FIR की मांग को लेकर बीजेपी नेताओं ने थाने में आवेदन दिया था.
-
कमलनाथ जी, चीन से आपकी दोस्ती के किस्से तो सुने थे लेकिन आज आपने चाइनीस कोरोना को इंडियन कोरोना बताकर चीन की गुलामी की है।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) May 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
आपको भारत की इज्जत उछालने का कोई हक नही है! pic.twitter.com/jYkjUIxAxO
">कमलनाथ जी, चीन से आपकी दोस्ती के किस्से तो सुने थे लेकिन आज आपने चाइनीस कोरोना को इंडियन कोरोना बताकर चीन की गुलामी की है।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) May 21, 2021
आपको भारत की इज्जत उछालने का कोई हक नही है! pic.twitter.com/jYkjUIxAxOकमलनाथ जी, चीन से आपकी दोस्ती के किस्से तो सुने थे लेकिन आज आपने चाइनीस कोरोना को इंडियन कोरोना बताकर चीन की गुलामी की है।
— BJP MadhyaPradesh (@BJP4MP) May 21, 2021
आपको भारत की इज्जत उछालने का कोई हक नही है! pic.twitter.com/jYkjUIxAxO
FIR से हम डरने वाले नहीं : कमलनाथ
इधर बीजेपी के हमलावार होने के बाद पूर्व सीएम कमलनाथ की तरफ से एक प्रेस नोट भी जारी किया गया था. इसमें कमलनाथ ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा था. साथ ही कहा था कि हमने तो संकट के दौर में सरकार का सहयोग किया है लेकिन हमारी जवाबदारी प्रदेश की जनता के प्रति भी है. हम उनको मरता नहीं छोड़ सकते हैं, हम सरकार के झूठ पर मुहर नहीं लगा सकते हैं. हम जनता के हित के लिये लड़ते रहेंगे, हमें सरकार के झूठे आरोपों की परवाह नहीं है. सरकार की किसी भी FIR से हम डरने वाले नहीं है.
-
और कितना गिरोगे कमलनाथ .?
— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) May 21, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मानते हो कि निर्णय किसानों के हित में हैं
फिर भी कह रहे हो आग लगाओ,मौका है ।
वैसे आग लगाने के अलावा आपने किया ही क्या है? @OfficeOfKNath @BJP4MP @AHindinews @BJP4India @INCIndia @INCMP @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @KailashOnline @nstomar @JM_Scindia pic.twitter.com/hOPCNB3kXx
">और कितना गिरोगे कमलनाथ .?
— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) May 21, 2021
मानते हो कि निर्णय किसानों के हित में हैं
फिर भी कह रहे हो आग लगाओ,मौका है ।
वैसे आग लगाने के अलावा आपने किया ही क्या है? @OfficeOfKNath @BJP4MP @AHindinews @BJP4India @INCIndia @INCMP @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @KailashOnline @nstomar @JM_Scindia pic.twitter.com/hOPCNB3kXxऔर कितना गिरोगे कमलनाथ .?
— लोकेन्द्र पाराशर Lokendra parashar (@LokendraParasar) May 21, 2021
मानते हो कि निर्णय किसानों के हित में हैं
फिर भी कह रहे हो आग लगाओ,मौका है ।
वैसे आग लगाने के अलावा आपने किया ही क्या है? @OfficeOfKNath @BJP4MP @AHindinews @BJP4India @INCIndia @INCMP @ChouhanShivraj @vdsharmabjp @KailashOnline @nstomar @JM_Scindia pic.twitter.com/hOPCNB3kXx
दवा, ऑक्सीजन की कमी से अपनों को खोने वाले सीएम पर करें FIR: कमलनाथ
सीएम शिवराज ने भी किया था पलटवार
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कमलनाथ के ट्वीट पर जमकर निशाना साधा था. मुख्यमंत्री शिवराज ने कमलनाथ के उस बयान पर जवाब दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था यदि हिम्मत है तो श्मशान घाट का रिकॉर्ड उजागर करें. मुख्यमंत्री ने हमला बोलते हुए कमलनाथ से कहा की 'आप मुख्यमंत्री रहे हो केंद्रीय मंत्री रहे हो उसके बाद भी यह घटिया व्यवहार. सीएम ने कहा कि हम दिन रात संघर्ष कर जनता को इस त्रासदी से निकालने में लगे हैं, लेकिन आप संकट में राजनीति का अवसर खोज रहे हो.'
केन्द्रीय मंत्री जावड़ेकर ने भी की थी निंदा
कोरोना का भारतीय वेरिएंट बताने वाले कमलनाथ के बयान पर बीजेपी के केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने भी निशाना साधा था. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कमलनाथ का महामारी की दूसरी लहर को भारतीय कोरोना बताना बेहद शर्मनाक है. कांग्रेस अब नाकारा राजनीति पर उतर आई है.
ट्रक हादसे का CCTV, हवा में कई फीट ऊपर उछला ड्राइवर
कमलनाथ को इंदौर में बैन करने की मांग
कमलनाथ के बयान पर बीजेपी ने हर जिले में FIR की मांग को लेकर आवेदन दिया था. इंदौर में आवेदन देने पहुंचे बीजेपी के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने तो कमलनाथ के इंदौर आने पर भी रोक लगाने की मांग कर दी. गौरव रणदिवे ने कहा कि इस तरह के बयान देने वाले को इंदौर में बैन कर देना चाहिए. उन्हें इंदौर में नहीं आने देने चाहिए.