भोपाल। राजधानी के हनुमानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब पर एक टीकमगढ़ के परिवार ने दादागिरी का आरोप लगाया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस मामले में फरियादी को आरोपी बनाते हुए कमर साकिब के कहने पर पीड़ित पक्ष पर एफआईआर दर्ज की है.
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि हम टीकमगढ़ के लिए फैमिली के साथ जा रहे थे. उसी दौरान नशे में धुत कमर ने नादरा बस स्टैंड पर अपनी गाड़ी हमारे सामान पर चढ़ा दी. इस बात पर बहस हो गई. देखते ही देखते उसने गाली-गलौज कर मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद अधिकारी ने पुलिस को तुरंत फोन लगाया. पुलिस ने कमर साकिब के रुतबे के चलते उन्हें थाने में बैठा लिया. उल्टा उनके खिलाफ ही मारपीट सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया, जबकि पीड़ित पक्ष का कहना है कि कमर शाकिब ने उन्हें बंदूक दिखाकर डराया था. उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग भी किया, लेकिन उस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की.
कमर साकिब ने दी धमकी
इस मामले में टीकमगढ़ निवासी पीड़ित परिवार का कहना है कि उनके साथ मारपीट की गई. कपड़े तक फाड़ दिए गए. उसके बाद कमर साकिब ने यह तक बोला कि उसकी पकड़ टीकमगढ़ तक है. वह उन्हें वहां भी देख लेगा.
अश्लील वीडियो बनाकर महिला को धमकाने वाले रिश्तेदार पर मामला दर्ज
डीजीपी विवेक जौहरी ने मामले में लिया संज्ञान
जानकारी के मुताबिक, इस मामले को डीजीपी विवेक जौहरी ने संज्ञान में लिया, लेकिन अभी तक कमर साकिब के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई है. बता दें कि, कमर साकीब राजधानी में अतिक्रमण अधिकारी हैं. पुलिस के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाने का काम करता हैं. इससे पहले भी इन पर कई मारपीट और गाली-गलौज के आरोप लग चुके हैं.
वहीं इस पूरे मामले में एएसपी राम स्नेही मिश्रा का कहना है कि अभी एफआईआर कमर साकिब की तरफ से की गई है. वह अपनी टीम को रवाना करने के बाद वहां चाय पी रहे थे. इसी दौरान थोड़ी तू-तू मैं-मैं हो गई. सामने वाला पक्ष अग्रेसिव हो गया था. उसके बाद किन परिस्थितियों में वीडियो बनाया गया, उसकी जांच की जा रही है.