भोपाल। बीजेपी के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. टीटी नगर थाना पुलिस ने पूर्व विधायक के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन को लेकर एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में सुरेंद्र नाथ सिंह के अलावा के अलावा 7 अन्य लोगों के नाम भी शामिल हैं.
पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ रोशनपुरा चौराहे पर बिना अनुमति बिजली बिल को लेकर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई है. टीटी नगर थाना थाना प्रभारी ने बताया कि पूर्व बीजेपी विधायक ने बढ़ती बिजली दरों को लेकर प्रशासन से बिना अनुमति लेकर धरना प्रदर्शन किया था. जिस जगह पर बीजेपी नेता ने धरना प्रदर्शन किया वह प्रतिंबधित क्षेत्र कहलाता है और वहां पर किसी भी प्रकार का प्रदर्शन नहीं किया जा सकता.
इसके वाबजूद बीजेपी विधायक ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ वहां धरना दिया. जिसके बाद ये कार्रवाई की जा रही है. रोशनपुरा चौराहे पर प्रदर्शन करते हुए पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने बिजली बिल भी जलाए थे. इससे पहले भी पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने धरना प्रदर्शन करते हुए सीएम हाउस का घेराव करने की कोशिश की थी. उस दौरान भी उन पर एफआईआर दर्ज की जा चुकी है.