भोपाल। विधानसभा चुनाव के समय कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र 'वचन पत्र' के रूप में पेश किया था. मुख्यमंत्री कमलनाथ इन वचनों को निभाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. कई महत्वपूर्ण वचन कमलनाथ सरकार पूरे कर चुके हैं इसके अलावा कई वचन पूरा करने का काम प्रक्रिया में है. कमलनाथ सरकार उन वचनों को बिना देरी के पूरा करना चाह रही है. जिन वचनों को पूरा करने में सरकार के ऊपर कोई आर्थिक बोझ नहीं आएगा.
सरकार ने सभी विभागों से ऐसे वचनों की जानकारी भी मांगी थी जिन को पूरा करने में खजाने पर भार नहीं पड़ने वाला है. कई विभागों ने ऐसी जानकारी सरकार के पास भेज दी है लेकिन कई विभागों ने अभी तक यह जानकारी नहीं भेजी है.
ऐसी स्थिति में मुख्य सचिव ने सभी विभागों के प्रमुख सचिव और विभागाध्यक्षों को पत्र लिखकर तत्काल जानकारी भेजने के निर्देश दिए हैं. क्योंकि मुख्यमंत्री ऐसे वचनों की समीक्षा कर उन्हें पूरा करने जा रहे हैं.
मुख्य सचिव ने क्यों लिखा पत्र
हाल ही में मुख्य सचिव एसआर मोहंती ने सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर कहा है कि वचन पत्र के ऐसे बिंदु जिन पर सरकार पर किसी प्रकार का कोई आर्थिक बोझ नहीं होने वाला है. उसकी जानकारी सभी विभागों से मांगी गई. लेकिन कई विभागों ने अभी तक जानकारी नहीं भेजी है. इसलिए जिन विभागों ने जानकारी नहीं भेजी है वह 31 अक्टूबर तक ऐसे वचनों की जानकारी मुख्य सचिव कार्यालय को भेजेंगे क्योंकि मुख्यमंत्री ऐसे वचनों की समीक्षा करने जा रहे हैं.
मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि सरकार संकल्प बध्द है. जो वचन जनता को दिए हैं उसकी हम पूर्ति करेंगे जिन वचनों पर तत्काल सरकार पर कोई आर्थिक बोझ नहीं आने वाला है.
बीजेपी पर लगाया खजाना खाली करने का आरोप
कांग्रेस नेता ने कहा कि भाजपा के लुटेरे लोग सरकार को झाड़ू मार कर गए हैं. पूरा खजाना खाली कर दिया है. जहां वित्तीय प्रबंधन आवश्यक है उनको धीरे-धीरे पूरा करेंगे. लेकिन जिन वचनों की पूर्ति करने में कोई बहुत ज्यादा बोझ नहीं उठाना है. उनको हम आज ही हल कर देने की नियत रखते हैं. यही हमारी मंशा है और कमलनाथ सरकार इसकी पूर्ति करना चाहती है.