भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा और पूर्व मंत्री कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. वहीं कोरोना ने पुलिस मुख्यालय में भी दस्तक दे दी है. पुलिस मुख्यालय में पदस्थ करीब 10 आईपीएस अधिकारी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इधर ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त के पुलिस अधिकारी भी संक्रमित पाए गए हैं.
वित्त मंत्री और पूर्व मंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी
पूर्व वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा कोरोना संक्रमित हो गए हैं. कोरोना से बचने के लिए वे तमाम एहतियात बरत रहे थे. कोरोना संक्रमित होने की जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है. उन्होंने लिखा है कि मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है मैंने डॉक्टरों की सलाह पर खुद को आइसोलेट कर लिया है. उधर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. 15 अप्रैल को उन्होंने कोरोना की जांच कराई थी जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पुलिस मुख्यालय के 10 अधिकारी संक्रमित
उधर पुलिस मुख्यालय में भी करीब 10 आईपीएस अधिकारी संक्रमित पाए गए. इसमें स्पेशल डीजी अन्वेष मंगलम, प्रशासन शाखा के आईजी विवेक शर्मा, आईपीएस नवनीत भसीन, योजना एआईजी निश्चित झारिया, एसएएफ आईजी रश्मि अग्रवाल शामिल है. वही ईओडब्ल्यू डीजे अजय शर्मा, एडीजी मोहम्मद शाहिद अवतार, एसपी राजेश मिश्रा, भोपाल एडीजी ए साईं मनोहर, ट्रैफिक एसपी संदीप दीक्षित भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. एडीजी भोपाल ए साईं मनोहर के अस्वस्थ होने के चलते एडीजी एसटीएफ वीके महेश्वरी को भोपाल का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.