भोपाल। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की नई टीम गठन किया गया. नई टीम को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि हमारी कोशिश यही रहती है कि बूथ स्तर तक मजबूती हो. शर्मा ने अपनी टीम में कोषाध्यक्ष के रूप में CA अखिलेश जैन को नियुक्त की है, जिसे लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि उनकी योजना हर जिले में कोषाध्यक्ष नियुक्त करने की है.
आर्थिक मामलों में पारदर्शिता लाने की कोशिश
भारतीय जनता पार्टी में इन दिनों, आजीवन सहयोग राशि, सहयोग राशि के अलावा कई प्रकार से चंदा भी मिलता है. ऐसे में आर्थिक स्थिति में पारदर्शिता हो इसको लेकर बीजेपी ने कोषाध्यक्ष के रूप में CA अखिलेश जैन को नियुक्त किया है. इस पर वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी का बड़े स्तर पर विस्तार हो रहा है और कोषाध्यक्ष का पद बहुत महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी वाला होता है. ऐसे में आर्थिक मामलों में पारदर्शिता बनी रहे इसको लेकर पार्टी का प्रयास है कि हर जिले में भी कोषाध्यक्ष के तौर एक कार्यकर्ता की नियुक्ति हो.
सिंधिया समर्थकों को बताया वरिष्ठ बीजेपी नेता
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की टीम आश लगाई जार रही था की सिंधिया समर्थकों को स्थान मिलेगा, लेकिन किसी भी सिंधिया समर्थक को संगठन में जगह नहीं मिली. इस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का कहना है कि पार्टी में कोई किसी का समर्थक नहीं है, सब बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, जो लोग कांग्रेस छोड़कर आए हैं वह पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. सबकी अपनी-अपनी भूमिका है और आने वाले समय में तय की जाएगी.
कांग्रेस ने समाज और देश भक्ति का काम कभी नहीं किया
राम मंदिर निर्माण को लेकर कांग्रेस नेता भी चंदा मांग रहे हैं. राम मंदिर निर्माण को लेकर संग्रह निधि के तौर पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा के लोगों के बीच जाकर राम मंदिर को लेकर धनराशि इकट्ठा कर रहे हैं. कांग्रेस के इस धन संग्रह को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा, कि पहले तो कांग्रेस राम के नाम पर ही सवाल खड़ा करती थी, लेकिन अब ज्ञान चक्षु खुल गए हैं यह भगवान राम की कृपा है.
सज्जन सिंह वर्मा का बयान दुर्भाग्यपूर्ण
बेटियों की शादी को लेकर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष ने आपत्ति जताते हुए कहा कि बच्चों को लेकर सज्जन सिंह वर्मा का बयान आपत्तिजनक है. यह बयान बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है इस बयान से उनकी मानसिकता नजर आती है, यही नहीं बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने भी सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर संज्ञान लेते हुए उनसे जवाब मांगा है.