भोपाल। फाइनल ईयर के जो छात्र सिंतबर में परीक्षाएं नहीं दे पाये थे, उनके लिए उच्च शिक्षा विभाग ने एक बार फिर परीक्षाएं आयोजित करने का निर्णय लिया है. यह जल्द ही आयोजित की जाएंगी. इसके लिए परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 30 नवंबर रखी गई है. अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा विद्यार्थी इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर चुके हैं. बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के 12 हजार छात्र परीक्षा में शामिल होंगे.
दिसंबर में आयोजित होगी परीक्षा
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर यूजीसी की गाइडलाइन के तहत राज्य में उच्च शिक्षा विभाग ने सितंबर में ओपन बुक पैटर्न से फाइनल ईयर की परीक्षाएं आयोजित की थी. जिसके परिणाम भी उच्च शिक्षा विभाग ने पिछले माह में घोषित कर दिए हैं. अब सितंबर में हुई ओपन बुक परीक्षा में किसी भी कारण से हिस्सा नहीं ले पाए उनको उच्च शिक्षा विभाग एक और मौका देने जा रहा है जल्द ही प्रदेश के कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र ओपन बुक पैटर्न से परीक्षा दे सकेंगे.
2 लाख से अधिक छात्र होंगे परीक्षा में शामिल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार अजीत सिंह ने बताया कोरोना के बीच ओपन बुक प्रणाली से सितंबर में परीक्षाएं आयोजित की गई थी. जिसमें प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के चार लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे. वहीं बरकतुल्ला विश्व विद्यालय के 90 हजार छात्रों ने परीक्षाएं दी थी, लेकिन कई छात्र ऐसे थे जो कोरोना के चलते परीक्षा फॉर्म नहीं भर पाए थे. ऐसे छात्रों के लिए दोबारा परीक्षाएं आयोजित की जा रही है उन्होंने बताया विवि के 12 हजार छात्र अब तक आवेदन कर चुके हैं.