ETV Bharat / state

संजीवनी और स्वास्थ्य केंद्रों में फीवर क्लीनिक की शुरुआत, कलेक्टर ने कहा डरें नहीं - confirmation of infection

भोपाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए अब सभी संजीवनी और स्वास्थ्य केंद्रों में फीवर क्लीनिक की शुरुआत की गई है. वहीं कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने कहा कि कोरोना से डरे नहीं बल्कि आगे आकर जांच कराएं.

Fever clinics started in all Sanjeevani and health centers in bhopal
संजीवनी और स्वास्थ्य केंद्रों में फीवर क्लीनिक की शुरुआत
author img

By

Published : May 8, 2020, 11:20 AM IST

Updated : May 8, 2020, 3:25 PM IST

भोपाल| राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए अब सभी संजीवनी और स्वास्थ्य केंद्रों में फीवर क्लीनिक की शुरुआत की गई है. भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देश के बाद ये फीवर क्लीनिक शुरू किए गए हैं. जिसमें अगर किसी मरीज को बुखार के लक्षण या सर्दी खांसी के लक्षण नजर आ रहे हैं, तो वह यहां पर जाकर डॉक्टर्स से जांच करा सकता है. साथ ही फीवर क्लीनिक से उचित परामर्श भी ले सकते हैं. इन फीवर क्लीनिक पर मरीज की जांच भी की जाएगी और अगर मरीज में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण दिखाई देते हैं तो उनका कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा.

संजीवनी और स्वास्थ्य केंद्रों में फीवर क्लीनिक की शुरुआत

कोरोना संक्रमण को रोकने की पहल

कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी भोपालवासियों से आगे आकर स्वयं बताने की अपील की है. साथ ही कहा है कि अगर आपके घर में या पड़ोस में किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, जुखाम या सांस में लेने में कठिनाई जैसे कोई भी लक्षण हो तो तुरंत फीवर क्लीनिक में जाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं.

फीवर क्लीनिक की शुरुआत

भोपाल में सभी संजीवनी क्लीनिक, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों में फीवर क्लीनिक की शुरुआत की गई है. अगर सही समय पर इस संक्रमण की पुष्टि हो जाए तो इसका इलाज कर जल्दी से ठीक हो सकते हैं और परिवार के साथ आस-पास के रहवासियों को भी सुरक्षित रख सकते हैं.

भोपाल में 370 से अधिक मरीज हुए ठीक

उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि भोपाल में 370 से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और ये क्रम निरंतर जारी रहेगा. इसलिए अगर किसी के अंदर इस तरह के लक्षण हैं तो डरना नहीं चाहिए, बल्कि स्वयं आगे आना चाहिए और अपनी जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां आकर डॉक्टर से सलाह ले और अपना परीक्षण कराए, आवश्यकता होने पर आपका स्वैप टेस्ट सैम्पल भी लिया जाएगा.

सैंपल कलेक्शन की सुविधा निरंतर जारी

कलेक्टर तरुण पिथौड़े के निर्देश पर भोपाल वासियों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण वाले मरीजों के लिए संजीवनी क्लीनिक, शासकीय अस्पतालों और उनके अधीनस्थ अस्पतालों में जांच और सैंपल कलेक्शन की सुविधा शुरू की गई है. भोपाल में सभी संजीवनी क्लीनिक और शासकीय स्वास्थ केंद्र सहित गांधी चिकित्सालय विश्वविद्यालय/ हमीदिया अस्पताल, गैस राहत कस्तूरबा चिकित्सालय, रेलवे चिकित्सालय, ईएसआई चिकित्सालय, सिविल अस्पताल बैरागढ़ और उनके अधीनस्थ चिकित्सालयों में ईएलआई, सर्दी, खांसी और फ्लू के पीड़ितों की जांच, उपचार और सैंपल कलेक्शन निरंतर जारी है.

भोपाल| राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को कम करने के लिए अब सभी संजीवनी और स्वास्थ्य केंद्रों में फीवर क्लीनिक की शुरुआत की गई है. भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े के निर्देश के बाद ये फीवर क्लीनिक शुरू किए गए हैं. जिसमें अगर किसी मरीज को बुखार के लक्षण या सर्दी खांसी के लक्षण नजर आ रहे हैं, तो वह यहां पर जाकर डॉक्टर्स से जांच करा सकता है. साथ ही फीवर क्लीनिक से उचित परामर्श भी ले सकते हैं. इन फीवर क्लीनिक पर मरीज की जांच भी की जाएगी और अगर मरीज में कोविड-19 संक्रमण के लक्षण दिखाई देते हैं तो उनका कोरोना टेस्ट भी किया जाएगा.

संजीवनी और स्वास्थ्य केंद्रों में फीवर क्लीनिक की शुरुआत

कोरोना संक्रमण को रोकने की पहल

कलेक्टर ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सभी भोपालवासियों से आगे आकर स्वयं बताने की अपील की है. साथ ही कहा है कि अगर आपके घर में या पड़ोस में किसी भी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, जुखाम या सांस में लेने में कठिनाई जैसे कोई भी लक्षण हो तो तुरंत फीवर क्लीनिक में जाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराएं.

फीवर क्लीनिक की शुरुआत

भोपाल में सभी संजीवनी क्लीनिक, प्राथमिक स्वास्थ केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अस्पतालों में फीवर क्लीनिक की शुरुआत की गई है. अगर सही समय पर इस संक्रमण की पुष्टि हो जाए तो इसका इलाज कर जल्दी से ठीक हो सकते हैं और परिवार के साथ आस-पास के रहवासियों को भी सुरक्षित रख सकते हैं.

भोपाल में 370 से अधिक मरीज हुए ठीक

उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि भोपाल में 370 से अधिक मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और ये क्रम निरंतर जारी रहेगा. इसलिए अगर किसी के अंदर इस तरह के लक्षण हैं तो डरना नहीं चाहिए, बल्कि स्वयं आगे आना चाहिए और अपनी जांच करानी चाहिए. उन्होंने कहा कि यहां आकर डॉक्टर से सलाह ले और अपना परीक्षण कराए, आवश्यकता होने पर आपका स्वैप टेस्ट सैम्पल भी लिया जाएगा.

सैंपल कलेक्शन की सुविधा निरंतर जारी

कलेक्टर तरुण पिथौड़े के निर्देश पर भोपाल वासियों में सर्दी, खांसी और बुखार के लक्षण वाले मरीजों के लिए संजीवनी क्लीनिक, शासकीय अस्पतालों और उनके अधीनस्थ अस्पतालों में जांच और सैंपल कलेक्शन की सुविधा शुरू की गई है. भोपाल में सभी संजीवनी क्लीनिक और शासकीय स्वास्थ केंद्र सहित गांधी चिकित्सालय विश्वविद्यालय/ हमीदिया अस्पताल, गैस राहत कस्तूरबा चिकित्सालय, रेलवे चिकित्सालय, ईएसआई चिकित्सालय, सिविल अस्पताल बैरागढ़ और उनके अधीनस्थ चिकित्सालयों में ईएलआई, सर्दी, खांसी और फ्लू के पीड़ितों की जांच, उपचार और सैंपल कलेक्शन निरंतर जारी है.

Last Updated : May 8, 2020, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.