भोपाल। राजधानी के हमीदिया में एक हादसा सामने आया, जिसमें अस्पताल के D ब्लॉक की एक महिला कर्मचारी लिफ्ट में फंस गई, बाहर निकलने की तमाम कोशिशों के बावजूद वह नाकाम रही. आखिर में वह लिफ्ट में ही बेहोश हो गई, महिला रात भर में लिफ्ट में फंसी रही, वहीं सुबह घर वाले अस्पताल पहुंचे तब जाकर उसे बाहर निकाला जा सका है.
जानकारी के अनुसार डी ब्लॉक में काम करने वाली महिला कर्मचारी का नाम सुषमा बताया जा रहा है वह अपना काम करने के बाद सोमवार रात को घर के लिए निकली, 30 फ्लोर से नीचे जाने वाली लिफ्ट में पहुंची लेकिन एक फ्लोर नीचे आने के बाद ही लिफ्ट बंद हो गई, सुषमा ने लिफ्ट बंद होने के बाद इमरजेंसी अलार्म बजाने की कोशिश भी की लेकिन उससे बात नहीं बनी, अस्पताल में नेटवर्क की समस्या होने के कारण मोबाइल पर किसी से बात नहीं हो पाई, ऐसी हालत में महिला हताश हो गई और धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ती गई और वह बेहोश हो गई.
कोविड मरीजों के लिए हमीदिया में बन रहा बैलून ICU, 20 बेड रहेंगे उपलब्ध
ढूंढ़ते रहे परिजन, सुबह पहुंचे अस्पताल
डी-ब्लॉक में काम करने वाली सुषमा रात में ड्यूटी खत्म करके घर आ जाती थी लेकिन सोमवार की रात को महिला घर नहीं पहुंची, परिजनों ने परेशान होकर उन्होंने फोन लगाया लेकिन बात नहीं हो पाई, परिजनों को चिंता सताने लगी तब उन्होंने अस्पताल पहुंचकर सुषमा के बारे में जानकारी दी, तब कहीं जाकर लिफ्ट खोली गई तो देखा कि महिला बेहोश हो चुकी है, इसके बाद महिला ने पूरी कहानी परिजनों को और अस्पताल प्रबंधन को बताई, वहीं अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि लिफ्ट का संचालन प्राइवेट कंपनी कर रही है यदि कोई गड़बड़ी होती है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.