भोपाल। राजधानी के साई बोर्ड क्षेत्र में बने बीडीए के फ्लैट्स के आवंटन को लेकर अधिकारियों और लोगों में बहस हो गई. करीब 2-3 घंटे से प्रकिया शुरू होने का इंतजार कर रहे लोग उस समय भड़क गए, जब आवंटन लिस्ट में गड़बड़ी सामने आई. इस दौरान लोगों ने प्रशासन पर आरोप लगाया कि आवंटन में गड़बड़ी की गई है. साथ ही नियमों की धज्जियां उड़ाई गई हैं.
अपनी बारी का इंतजार कर रहे हितग्राही डॉ. अंकित का कहना है कि, जब पेमेंट जमा करने की प्रकिया 19 सितंबर 2020 को शुरू हो गई थी, तो कैसे पांच लोगों ने अपना पेमेंट 17-18 सितंबर को कर दिया. वहीं इस पर हितग्राही शरद शर्मा ने बताया कि, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कहा गया था कि 'पहले आओ पहले पाओ' की स्कीम रखी गई है. जिसके आधार पर हमने 21 सितंबर 2020 को पेमेंट किया था, लेकिन हमारे नाम से पहले 22 सितंबर को पेमेंट करने वाले व्यक्ति का नाम शामिल है. हम बस यही चाहते हैं कि लिस्ट को सही किया जाए और प्रकिया को शुरू कराया जाए. इस गड़बड़ी के बारे में वहां मौजूद अधिकारियों का कहना है कि हम कोई भी जानकारी देने के लिए अधिकृत नहीं हैं. वरिष्ठ अधिकारी ही इसकी जानकारी दे सकते हैं.
पढ़े: आबकारी विभाग ने किया शराब गोदाम का औचक निरीक्षण, 2 दिन पहले सामने आई परिवहन में गड़बड़ी
बता दें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भोपाल विकास प्राधिकरण को 1 बीएचके और 2 बीएचके के फ्लैट का आवंटन करने की योजना दी गई है, लेकिन प्रकिया के दौरान गड़बड़ी पाए जाने को लेकर लोग नाराज है.