ETV Bharat / state

गोपाल भार्गव के ट्वीट पर कांग्रेस का तंज, कहा-सौ चूहे खाकर बिल्ली हज को चली - नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव

भारी बारिश से फसलों में हुए नुकसान के सर्वे पर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कमनलाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने अपने ट्विटर पर एक किसान की फोटो शेयर कर दावा किया है कि कमलनाथ सरकार किसानों के गले में तख्तियां डालकर फसलों का सर्वे करा रही है.

गोपाल भार्गव
author img

By

Published : Sep 30, 2019, 2:16 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 2:51 PM IST

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस पर किसानों के साथ कैदियों जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर एक किसान की फोटो शेयर कर दावा किया है कि कमलनाथ सरकार किसानों के गले में तख्तियां डालकर फसलों का सर्वे करा रही है. जिससे पता चलता है कि यह सरकार किसानों की कितनी हितेषी है. नेता प्रतिपक्ष के ट्वीट पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.

गोपाल भार्गव के ट्वीट पर भूपेंद्र गुप्ता का पलटवार

कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिस वेबसाइट ने इस फोटो को डाला है, उसका वेरिफिकेशन किया जाएगा कि वास्तव में उसी संदर्भ में है या किसी और संदर्भ में है. यह सही पाया जाता है तो निश्चित रूप से सरकार के संज्ञान में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों के लिए घड़ियाली आंसू नहीं बहाए क्योंकि जब यह सरकार में थे, तो किसानों के सीने पर गोली चलाते थे और थाने में उन्हें नंगा कर पीटते थे. आज इनकी हरकत से ऐसा लग रहा है कि जैसे सौ-सौ चूहे खाके बिल्ली हज जाने की कोशिश कर रही है.

क्या था ट्वीट
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं. जिसमें एक में उन्होंने फोटो को शेयर करके ट्वीट किया, कि विदिशा जिले के ग्यारसपुर से सटे मनोरा गांव में कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों के गले में अपराधियों की तरह पट्टी बांधकर खराब फसल का सर्वे करवाया जाना बेहद निंदनीय है. मैं प्रशासन के इस कृत्य की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता हूं. यह सरकार किसानों को और कितना अपमानित करेगी.

  • सर्वे के नाम पर किसानों के हाथों में कैदियों की तरह स्लेट पकडा कर उनकी तस्वीर खिंचवाई गई। फर्क इतना था कि इस स्लेट पर अपराध की जगह किसान का नाम, फसल का नाम, खसरा नंबर और जमीन के बारे में लिखा गया है। अन्नदाता के साथ खूंखार या लिस्टेड गुंडों जैसा सलूक किया जाना बेहद ही शर्मनाक है

    — Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) September 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस पर किसानों के साथ कैदियों जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर एक किसान की फोटो शेयर कर दावा किया है कि कमलनाथ सरकार किसानों के गले में तख्तियां डालकर फसलों का सर्वे करा रही है. जिससे पता चलता है कि यह सरकार किसानों की कितनी हितेषी है. नेता प्रतिपक्ष के ट्वीट पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.

गोपाल भार्गव के ट्वीट पर भूपेंद्र गुप्ता का पलटवार

कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिस वेबसाइट ने इस फोटो को डाला है, उसका वेरिफिकेशन किया जाएगा कि वास्तव में उसी संदर्भ में है या किसी और संदर्भ में है. यह सही पाया जाता है तो निश्चित रूप से सरकार के संज्ञान में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों के लिए घड़ियाली आंसू नहीं बहाए क्योंकि जब यह सरकार में थे, तो किसानों के सीने पर गोली चलाते थे और थाने में उन्हें नंगा कर पीटते थे. आज इनकी हरकत से ऐसा लग रहा है कि जैसे सौ-सौ चूहे खाके बिल्ली हज जाने की कोशिश कर रही है.

क्या था ट्वीट
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं. जिसमें एक में उन्होंने फोटो को शेयर करके ट्वीट किया, कि विदिशा जिले के ग्यारसपुर से सटे मनोरा गांव में कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों के गले में अपराधियों की तरह पट्टी बांधकर खराब फसल का सर्वे करवाया जाना बेहद निंदनीय है. मैं प्रशासन के इस कृत्य की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता हूं. यह सरकार किसानों को और कितना अपमानित करेगी.

  • सर्वे के नाम पर किसानों के हाथों में कैदियों की तरह स्लेट पकडा कर उनकी तस्वीर खिंचवाई गई। फर्क इतना था कि इस स्लेट पर अपराध की जगह किसान का नाम, फसल का नाम, खसरा नंबर और जमीन के बारे में लिखा गया है। अन्नदाता के साथ खूंखार या लिस्टेड गुंडों जैसा सलूक किया जाना बेहद ही शर्मनाक है

    — Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) September 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Intro:भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष ने अपने ट्विटर पर एक किसान की फोटो शेयर कर दावा किया है कि कमलनाथ सरकार द्वारा जो किसानों की फसलों का सर्वे किया जा रहा है और उसमें किसानों को खेत के बीच कैदियों की तरह खड़ा किया जा रहा है। उन्होंने इस तरह सर्वे किए जाने पर आपत्ति खड़ी की है। नेता प्रतिपक्ष के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस हरकत में आई है।मध्यप्रदेश कांग्रेस का कहना है कि जो तस्वीर या खबर नेता प्रतिपक्ष ने शेयर की है। उसकी जांच कर मामले को सरकार के संज्ञान में लाएंगे और कार्रवाई की जाएगी। लेकिन बीजेपी किसानों के लिए घड़ियाली आंसू नहीं बहाए। क्योंकि जब यह सरकार में थे, तो किसानों के सीने पर गोली चलाते थे और थाने में उन्हें नंगा कर पीटते थे। आज इनकी हरकत से ऐसा लग रहा है कि जैसे सौ सौ चूहे खाके बिल्ली हज जाने की कोशिश कर रही है।


Body:दरअसल, मध्यप्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक फोटो को शेयर करके ट्वीट किया है कि..

विदिशा जिले के ग्यारसपुर से सटे मनोरा गांव में कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों के गले में अपराधियों की तरह पट्टी बांधकर खराब फसल का सर्वे करवाया जाना बेहद निंदनीय हैं।मैं प्रशासन के इस कृत्य की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता हूं। यह सरकार किसानों को और कितना अपमानित करेगी....


उन्होंने आगे लिखा है कि...
अतिवृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं।पीड़ित किसानों को राहत देने के नाम पर सरकार उनके साथ अपराधियों जैसा शुरू कर रही है। जोकि कमलनाथ सरकार के मानवीय चेहरे को उजागर करता है।...


आगे गोपाल भार्गव ने लिखा है कि
सभी के नाम पर किसानों के हाथों में कैदियों की तरह स्लेट पकड़ा कर उनकी तस्वीर खिंचवाई गई. फर्क इतना था कि इस सीट पर अपराध की जगह किसान का नाम, फसल का नाम, खसरा नंबर और जमीन के बारे में लिखा गया है।अन्नदाता के साथ खूंखार या लिस्टेड गुंडों जैसा सुलूक किया जाना बेहद ही शर्मनाक है।...


Conclusion:इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि यह तो एक जिस वेबसाइट ने डाला है, उसका वेरिफिकेशन किया जाएगा कि वास्तव में उसी संदर्भ में है या किसी और संदर्भ में है। यह सही पाया जाता है तो निश्चित रूप से सरकार के संज्ञान में लाया जाएगा। लेकिन भाजपा के ढोंगी और पाखंडी लोग जिन्होंने किसानों की छाती पर गोलियां चलाई। जिन्होंने को थाने में नंगा कर पीटा और उनके वस्त्र उतारकर सार्वजनिक रूप से घुमाया। वह लोग आज किसानों के हितैषी बनकर किस तरह से घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। यह हैरत की बात है कि जब से भाजपा सत्ता से बाहर गई है,यह सौ चूहे खाए बिल्ली बार-बार हज जाने की जिद पकड़े हुए है। यह दुर्भाग्यपूर्ण और लोकतंत्र के लिए घातक है। इस तरह की कोई घटना है किसी अधिकारी के माध्यम से घटती हैं। तो उन पर संज्ञान लिया जाना चाहिए और पार्टी सरकार के संज्ञान में लाएगी।

नोट - कृपया गोपाल भार्गव के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट देखें।
Last Updated : Sep 30, 2019, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.