भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कांग्रेस पर किसानों के साथ कैदियों जैसा व्यवहार करने का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर एक किसान की फोटो शेयर कर दावा किया है कि कमलनाथ सरकार किसानों के गले में तख्तियां डालकर फसलों का सर्वे करा रही है. जिससे पता चलता है कि यह सरकार किसानों की कितनी हितेषी है. नेता प्रतिपक्ष के ट्वीट पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है.
कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि जिस वेबसाइट ने इस फोटो को डाला है, उसका वेरिफिकेशन किया जाएगा कि वास्तव में उसी संदर्भ में है या किसी और संदर्भ में है. यह सही पाया जाता है तो निश्चित रूप से सरकार के संज्ञान में लाया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी किसानों के लिए घड़ियाली आंसू नहीं बहाए क्योंकि जब यह सरकार में थे, तो किसानों के सीने पर गोली चलाते थे और थाने में उन्हें नंगा कर पीटते थे. आज इनकी हरकत से ऐसा लग रहा है कि जैसे सौ-सौ चूहे खाके बिल्ली हज जाने की कोशिश कर रही है.
क्या था ट्वीट
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने एक के बाद एक तीन ट्वीट किए हैं. जिसमें एक में उन्होंने फोटो को शेयर करके ट्वीट किया, कि विदिशा जिले के ग्यारसपुर से सटे मनोरा गांव में कमलनाथ सरकार द्वारा किसानों के गले में अपराधियों की तरह पट्टी बांधकर खराब फसल का सर्वे करवाया जाना बेहद निंदनीय है. मैं प्रशासन के इस कृत्य की कड़े शब्दों में भर्त्सना करता हूं. यह सरकार किसानों को और कितना अपमानित करेगी.
-
सर्वे के नाम पर किसानों के हाथों में कैदियों की तरह स्लेट पकडा कर उनकी तस्वीर खिंचवाई गई। फर्क इतना था कि इस स्लेट पर अपराध की जगह किसान का नाम, फसल का नाम, खसरा नंबर और जमीन के बारे में लिखा गया है। अन्नदाता के साथ खूंखार या लिस्टेड गुंडों जैसा सलूक किया जाना बेहद ही शर्मनाक है
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) September 30, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">सर्वे के नाम पर किसानों के हाथों में कैदियों की तरह स्लेट पकडा कर उनकी तस्वीर खिंचवाई गई। फर्क इतना था कि इस स्लेट पर अपराध की जगह किसान का नाम, फसल का नाम, खसरा नंबर और जमीन के बारे में लिखा गया है। अन्नदाता के साथ खूंखार या लिस्टेड गुंडों जैसा सलूक किया जाना बेहद ही शर्मनाक है
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) September 30, 2019सर्वे के नाम पर किसानों के हाथों में कैदियों की तरह स्लेट पकडा कर उनकी तस्वीर खिंचवाई गई। फर्क इतना था कि इस स्लेट पर अपराध की जगह किसान का नाम, फसल का नाम, खसरा नंबर और जमीन के बारे में लिखा गया है। अन्नदाता के साथ खूंखार या लिस्टेड गुंडों जैसा सलूक किया जाना बेहद ही शर्मनाक है
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) September 30, 2019