भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के चलते प्रदेश के किसानों की फसलें बर्बाद हो गई है. जिसे लेकर किसान चिंतित है. किसान फसलों के सर्वे कराने और मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. जिसे लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल ने सर्वे कराने की बात कही है.
- चिंता न करें किसान, जल्द होगा सर्वे
कृषि मंत्री कमल पटेल का कहना है कि किसानों को चिंता करने की जरूरत नहीं है. जल्द ही सर्वे कराकर बारिश से हुए नुकसान की भरपाई की जाएगी. बता दें कि प्रदेश में 2 दिन पहले हुई बारिश और ओलावृष्टि के चलते कई जिलों में फसलें खराब हो रही हो गई हैं. जिसे लेकर कृषि मंत्री ने अधिकारियों को सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं. कि नुकसान वाले क्षेत्र का सर्वे कर रिपोर्ट दें. ताकि किसानों को राहत राशि दी जा सके. यह राहत राशि आरबीसी 64 के तहत दी जाएगी.
संकट की हर घड़ी में किसानों के साथ है सरकारः कृषि मंत्री
- सीएम भी सर्वे का दे चुके हैं निर्देश
बता दें कि इसके पहले भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों को आश्वस्त किया था. सीएम शिवराज सिंह चौहान कहा था कि किसी भी किसान का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा और सभी जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि फसलों के नुकसान को लेकर सर्वे की रिपोर्ट सौंपे. ताकि किसानों को जल्द से जल्द राहत राशि दी जा सके.