होशंगाबाद। भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग के कार्यालय का घेराव किया है, जहां एक और बीजेपी सरकार उपयोग से ज्यादा बिजली होने की बात करती है, तो वहीं कृषि मंत्री कमल पटेल मीडिया के सामने बिजली को लेकर तमाम प्रकार के दावे करते नजर आते हैं. बावजूद इसके जिले के सिवनी मालवा विधानसभा में बिजली के हालात बद से बदतर है. दरअसल किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली नहीं मिल रही है, जिससे नाराज भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ताओं ने बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया.
किसानों के मुद्दे को लेकर नाराजगी देखते हुए किसान संघ के नेताओं ने बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचकर, गेट बंद कर कार्यालय के सामने ही सड़क पर बैठकर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. जिसके बाद बिजली विभाग के अधिकारियों ने आकर किसानों को समझाया, लेकिन किसान संघ के कार्यकर्ता नहीं माने और अधिकारियों से कहा कि जब तक सभी मांगों को लेकर लिखित आश्वासन नहीं दिया जाता वह नहीं जाएंगे.
किसान संघ ने बिजली विभाग के अधिकारियों को चेतावनी दी कि अगर किसानों को बिजली नहीं दी और बिजली विभाग का कोई व्यक्ति घर पर बिजली बिल लेने आया तो उसे बंधक बना लिया जाएगा.