भोपाल। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अब तक प्रदेश के 50 फीसदी किसानों को लाभ नहीं मिल पाया है. प्रदेश के लगभग 40 लाख किसान पीएम सम्मान निधि की पहली किश्त का इंतजार कर रहे हैं. केंद्र सरकार ऐसे तो देश के किसानों के हित में कई योजनाएं चलाने का दावा करती है, लेकिन हकीकत तो ये है कि किसानों से जुड़ी योजनाओं का फायदा किसानों को नहीं मिल पा रहा है.
प्रदेश में कई किसानों को पीएम सम्मान निधि की पहली किश्त भी नहीं मिली है, वहीं कुछ किसानों को पहली किश्त मिली है तो दूसरी किश्त का इंतजार है. इस तरह पूरी किश्त बहुत ही कम किसानों को मिली है. बताया जा रहा है कि किसानों के खाते आधार से लिंक नहीं होने के चलते ये असमंजस की स्थिति बन रही है. पीएम सम्मान निधि के पोर्टल के तहत मध्यप्रदेश के अब तक लगभग 41.6 लाख किसानों को इस सम्मान निधि का लाभ मिल चुका है, जिसमें लगभग 40 लाख किसानों को पहली और लगभग 30.8 लाख किसानों को दूसरी किश्त मिल चुकी है तो वहीं 10 हजार से अधिक किसानों को तीसरी किश्त दी गई है.
वहीं किसान नेता शिवकुमार शर्मा का कहना है कि ये सभी आंकड़े गलत हैं और केंद्र सरकार किसानों को सिर्फ लूटने का काम कर रही है. ये पीएम सम्मान निधि नहीं बल्कि किसानों के लिए अपमान निधि है.