भोपाल। महिला दिवस के मौके पर पब्लिक रिलेश सोसायटी द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में गायक कैलाश खेर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और कृषि मंत्री कमल पटेल ने कैलाश खेर को शॉल श्रीफल देकर कार्यक्रम में स्वागत किया. इस दौरान समाज सेवा से जुड़ी कई महिलाओं को भी सम्मानित किया गया. (womens day special)
'तेरी दीवानी...' पर मंत्रमुग्ध हुए लोग
पब्लिक रिलेशन सोसायटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मशहूर गायक कैलाश खेर ने शिरकत की थी . कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया. समारोह में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और कृषि मंत्री कमल पटेल भी मौजूद रहे. इस दौरान जनता की गुजारिश पर खेर समा बांधते हुए 'तेरी दीवानी..' गा कर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. (kailash kher in bhopal)
महिला दिवस पर ताजमहल समेत सभी स्मारकों में महिलाओं की एंट्री फ्री
कैलाश खेर ने बातचीत में कहा कि संगीत के क्षेत्र में नाम तो बहुत हुए हैं, लेकिन उतने काम नहीं हुए जो होने चाहिए थे. ऐसे में गायक ही अगर नए गायकों को खोजेगा तो निश्चित तौर पर अच्छी प्रतिभा निकल कर सामने आएगी. उन्होंने बताया कि वह अपने जन्मदिन पर केक नहीं काटते और न ही मोमबत्तियां बुझाते हैं, बल्कि वह मोमबत्तियां जलाने का काम करते हैं. कैलाश खेर ने कहा कि आज के समय में अच्छे गायक का निकलकर सामने आना बेहद जरूरी है.