ETV Bharat / state

LIVE UPDATE: सुपुर्द-ए-खाक हुए राहत इंदौरी, अरविंदो अस्पताल में ली थी आखिरी सांस - राहत इंदौरी

indore news
नहीं रहे राहत इंदौरी
author img

By

Published : Aug 11, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 11:59 PM IST

22:45 August 11

राहत इंदौरी के निधन पर कैलाश विजयवर्गीय ने जताया दुख, कहा-इंदौर की एक पहचान चली गयी

कोरोना की वजह से आज मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया. उन्होंने इंदौर के अरविंदों अस्पताल में आखिरी सांस ली. राहत इंदौर के निधन पर कैलाश विजयवर्गीय ने भी दुख जताया.

22:40 August 11

राहत इंदौरी को किया गया सुपुर्दे-ए-खाक

राहत इंदौरी को किया गया सुपुर्दे-ए-खाक

22:35 August 11

जिया फारूकी ने राहत इंदौरी को किया याद, कहा- वे यूनिवर्सिटी में भी सुने जाते थे और मैदानों में भी

जिया फारूकी

उर्दू शायरी के वरिष्ठ शायर और साहित्यकार जिया फारूकी ने प्रसिद्ध शायर डॉ. राहत इंदौरी के अचानक निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि राहत इंदौरी इस दौर के बड़ा शायर थे, वह बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी और मुशायरा के बड़े-बड़े मैदानों दोनों के शायर थे.

22:33 August 11

सत्यनारायण सत्तन ने राहत इंदौरी के निधन पर जताया शोक, उर्दू शायरों के लिए बताया बड़ी क्षति

सत्यनारायण सत्तन

राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन ने राहत इंदौरी की निधन पर दुख व्यक्त किया है. उनका कहना था कि उर्दू शायरों के लिए यह सबसे बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई अब कोई भी नहीं कर पाएगा.

22:30 August 11

हिंदी-उर्दू की साझी विरासत व प्रतिरोध की आवाज थे राहत इंदौरीः राजेश जोशी

राजेश जोशी

प्रसिद्ध कवि, साहित्यकार और साहित्य अकादमी सम्मानित राजेश जोशी ने डॉ. राहत इंदौरी के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि राहत इंदौरी हिंदी उर्दू की साझी परंपरा के शायर थे, वह हिंदुस्तानी जवान के शायर थे.

22:17 August 11

छोटी खजरानी कब्रस्तान में होंगे सुपुर्द ए खाक

छोटी खजरानी कब्रस्तान के लिए राहत इंदौरी का शव हॉस्पिटल से ले जाया जा रहा है. थोड़ी देर में उन्हें छोटी खजरानी (इंदौर) कब्रस्तान में दफनाया जाएगा. 

20:24 August 11

राहत इंदौरी के निधन से गमगीन माहौल

राहत इंदौरी के बेटे फैसल राहत

राहत इंदौरी के बेटे फैसल राहत ने बताया कि पिता चार महीने से सिर्फ नियमित जांच के लिए ही घर से बाहर निकलते थे, उन्हें चार-पांच दिनों से बेचैनी हो रही थी. डॉक्टरों की सलाह पर एक्सरे कराया गया तो निमोनिया की पुष्टि हुई थी. इसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाए गए. राहत इंदौरी दिल की बीमारी के साथ ही डायबिटिक भी थे. सांस लेने में तकलीफ होने के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया था.

20:06 August 11

वीडी शर्मा ने जताया दुख

VD Sharma expressed grief
वीडी शर्मा ने जताया दुख

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मशहूर गीतकार व शायर राहत इंदौरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.  वीडी शर्मा ने शर्मा ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी राहत साहब के निधन से देश और प्रदेश में जो स्थान रिक्त हुआ है, उसकी पूर्ति असंभव है. उन्होंने कहा कि राहत इंदौरी को दुनिया एक मशहूर गीतकार और शायर के रूप में जानती है, लेकिन वे एक अच्छे इंसान भी थे और हर महफिल की शान हुआ करते थे। मैं ईश्वर से उनकी आत्मिक शांति की कामना करता हूं. साथ ही यह भी प्रार्थना करता हूं कि उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे,.

19:45 August 11

किडनी, ह्रदय रोग और शुगर से पीड़ित थे राहत इंदौरी

अस्पताल के कोविड वार्ड के प्रभारी डॉक्टर रवि डोसी उनका इलाज कर रहे थे. जांच में पता चला कि 72 वर्षीय राहत इंदौरी किडनी और डायबिटीज की समस्या से भी ग्रसित थे. अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद से ही उनका शुगर लेवल अनियंत्रित था. डॉक्टर रवि डोसी के मुताबिक, भर्ती किए जाने के समय इंदौरी निमोनिया से भी ग्रसित थे. इलाज के दौरान उन्हें लगातार कार्डियक अरेस्ट का दौरा भी पड़ा, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

18:00 August 11

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहत इंदौर के निधन पर जताया दुख

  • मक़बूल शायर राहत इंदौरीजी के गुज़र जाने की खबर से मुझे काफ़ी दुख हुआ है। उर्दू अदब की वे क़द्दावर शख़्सियत थे।अपनी यादगार शायरी से उन्होंने एक अमिट छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है।आज साहित्य जगत को बड़ा नुक़सान हुआ है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं।

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहत इंदौर के निधन पर जताया दुख 

17:56 August 11

कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर राहत इंदौर को श्रृद्धांजलि दी है

मशहूर शायर राहत इंदौरी
कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर राहत इंदौर को श्रृद्धांजलि दी है

कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर राहत इंदौर को श्रृद्धांजलि दी है

17:51 August 11

सीएम अशोक गहलोत ने राहत इंदौरी के निधन पर दुख जताया है

  • My heartfelt condolences at the sudden demise of renowned Urdu poet #RahatIndori ji. The country has lost an eminent shayar. May the Almighty give strength to his family members, friends & fans to bear this loss. May his soul rest in peace.

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राहत इंदौरी के निधन पर दुख जताया है

17:49 August 11

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राहत इंदौरी को दी श्रृद्धांजलि

  • प्रख्यात शायर डॉ. @rahatindori जी के निधन की ख़बर अत्यंत दुःखद है। उनके परिजनों एवं चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह दुख सहन करने का संबल प्रदान करें। pic.twitter.com/NJvTDyOjPi

    — Jitu Patwari (@jitupatwari) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राहत इंदौरी के निधन पर उनकी पुरानी तस्वीर पोस्ट कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी है

17:48 August 11

राहत इंदौरी के निधन पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने जताया दुख

  • ख्यात शायर , प्रदेश ही नहीं देश की शान राहत इंदौरी साहब के दुःखद निधन का समाचार सुन मैं स्तब्ध हूँ।
    आज सुबह ही उनके अस्वस्थ होने का समाचार मिला , हम सभी ने दुआ की कि वे जल्द स्वस्थ हो लेकिन वो हमें यूँ अचानक , असमय छोड़ जाएँगे , यह विश्वास नहीं हो रहा है।
    1/3 pic.twitter.com/D5iDMMVLHI

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया दुख

17:41 August 11

राहत इंदौरी के निधन पर सीएम शिवराज सिंह ने जताया दुख

  • अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर राहत इंदौरी के निधन पर दुख जताया है.

17:37 August 11

कोरोना संक्रमण के बाद मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन

कोरोना से पीड़ित मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया है. वे कोरोना संक्रमित होने के चलते इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती हुए थे. लेकिन आज अचानक उनके निधन की खबर आई है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके निधन की ट्वीट कर जानकारी दी है.

22:45 August 11

राहत इंदौरी के निधन पर कैलाश विजयवर्गीय ने जताया दुख, कहा-इंदौर की एक पहचान चली गयी

कोरोना की वजह से आज मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया. उन्होंने इंदौर के अरविंदों अस्पताल में आखिरी सांस ली. राहत इंदौर के निधन पर कैलाश विजयवर्गीय ने भी दुख जताया.

22:40 August 11

राहत इंदौरी को किया गया सुपुर्दे-ए-खाक

राहत इंदौरी को किया गया सुपुर्दे-ए-खाक

22:35 August 11

जिया फारूकी ने राहत इंदौरी को किया याद, कहा- वे यूनिवर्सिटी में भी सुने जाते थे और मैदानों में भी

जिया फारूकी

उर्दू शायरी के वरिष्ठ शायर और साहित्यकार जिया फारूकी ने प्रसिद्ध शायर डॉ. राहत इंदौरी के अचानक निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि राहत इंदौरी इस दौर के बड़ा शायर थे, वह बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी और मुशायरा के बड़े-बड़े मैदानों दोनों के शायर थे.

22:33 August 11

सत्यनारायण सत्तन ने राहत इंदौरी के निधन पर जताया शोक, उर्दू शायरों के लिए बताया बड़ी क्षति

सत्यनारायण सत्तन

राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन ने राहत इंदौरी की निधन पर दुख व्यक्त किया है. उनका कहना था कि उर्दू शायरों के लिए यह सबसे बड़ी क्षति है, जिसकी भरपाई अब कोई भी नहीं कर पाएगा.

22:30 August 11

हिंदी-उर्दू की साझी विरासत व प्रतिरोध की आवाज थे राहत इंदौरीः राजेश जोशी

राजेश जोशी

प्रसिद्ध कवि, साहित्यकार और साहित्य अकादमी सम्मानित राजेश जोशी ने डॉ. राहत इंदौरी के आकस्मिक निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि राहत इंदौरी हिंदी उर्दू की साझी परंपरा के शायर थे, वह हिंदुस्तानी जवान के शायर थे.

22:17 August 11

छोटी खजरानी कब्रस्तान में होंगे सुपुर्द ए खाक

छोटी खजरानी कब्रस्तान के लिए राहत इंदौरी का शव हॉस्पिटल से ले जाया जा रहा है. थोड़ी देर में उन्हें छोटी खजरानी (इंदौर) कब्रस्तान में दफनाया जाएगा. 

20:24 August 11

राहत इंदौरी के निधन से गमगीन माहौल

राहत इंदौरी के बेटे फैसल राहत

राहत इंदौरी के बेटे फैसल राहत ने बताया कि पिता चार महीने से सिर्फ नियमित जांच के लिए ही घर से बाहर निकलते थे, उन्हें चार-पांच दिनों से बेचैनी हो रही थी. डॉक्टरों की सलाह पर एक्सरे कराया गया तो निमोनिया की पुष्टि हुई थी. इसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजा गया, जिसमें वे कोरोना संक्रमित पाए गए. राहत इंदौरी दिल की बीमारी के साथ ही डायबिटिक भी थे. सांस लेने में तकलीफ होने के चलते उन्हें आईसीयू में रखा गया था.

20:06 August 11

वीडी शर्मा ने जताया दुख

VD Sharma expressed grief
वीडी शर्मा ने जताया दुख

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने मशहूर गीतकार व शायर राहत इंदौरी के निधन पर शोक व्यक्त किया है.  वीडी शर्मा ने शर्मा ने कहा कि बहुमुखी प्रतिभा के धनी राहत साहब के निधन से देश और प्रदेश में जो स्थान रिक्त हुआ है, उसकी पूर्ति असंभव है. उन्होंने कहा कि राहत इंदौरी को दुनिया एक मशहूर गीतकार और शायर के रूप में जानती है, लेकिन वे एक अच्छे इंसान भी थे और हर महफिल की शान हुआ करते थे। मैं ईश्वर से उनकी आत्मिक शांति की कामना करता हूं. साथ ही यह भी प्रार्थना करता हूं कि उनके परिजनों को इस वज्रपात को सहन करने की शक्ति प्रदान करे,.

19:45 August 11

किडनी, ह्रदय रोग और शुगर से पीड़ित थे राहत इंदौरी

अस्पताल के कोविड वार्ड के प्रभारी डॉक्टर रवि डोसी उनका इलाज कर रहे थे. जांच में पता चला कि 72 वर्षीय राहत इंदौरी किडनी और डायबिटीज की समस्या से भी ग्रसित थे. अस्पताल में भर्ती किए जाने के बाद से ही उनका शुगर लेवल अनियंत्रित था. डॉक्टर रवि डोसी के मुताबिक, भर्ती किए जाने के समय इंदौरी निमोनिया से भी ग्रसित थे. इलाज के दौरान उन्हें लगातार कार्डियक अरेस्ट का दौरा भी पड़ा, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया. लेकिन डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका.

18:00 August 11

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहत इंदौर के निधन पर जताया दुख

  • मक़बूल शायर राहत इंदौरीजी के गुज़र जाने की खबर से मुझे काफ़ी दुख हुआ है। उर्दू अदब की वे क़द्दावर शख़्सियत थे।अपनी यादगार शायरी से उन्होंने एक अमिट छाप लोगों के दिलों पर छोड़ी है।आज साहित्य जगत को बड़ा नुक़सान हुआ है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके चाहने वालों के साथ हैं।

    — Rajnath Singh (@rajnathsingh) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राहत इंदौर के निधन पर जताया दुख 

17:56 August 11

कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर राहत इंदौर को श्रृद्धांजलि दी है

मशहूर शायर राहत इंदौरी
कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर राहत इंदौर को श्रृद्धांजलि दी है

कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट कर राहत इंदौर को श्रृद्धांजलि दी है

17:51 August 11

सीएम अशोक गहलोत ने राहत इंदौरी के निधन पर दुख जताया है

  • My heartfelt condolences at the sudden demise of renowned Urdu poet #RahatIndori ji. The country has lost an eminent shayar. May the Almighty give strength to his family members, friends & fans to bear this loss. May his soul rest in peace.

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राहत इंदौरी के निधन पर दुख जताया है

17:49 August 11

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राहत इंदौरी को दी श्रृद्धांजलि

  • प्रख्यात शायर डॉ. @rahatindori जी के निधन की ख़बर अत्यंत दुःखद है। उनके परिजनों एवं चाहने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं है। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों को यह दुख सहन करने का संबल प्रदान करें। pic.twitter.com/NJvTDyOjPi

    — Jitu Patwari (@jitupatwari) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने राहत इंदौरी के निधन पर उनकी पुरानी तस्वीर पोस्ट कर उन्हें श्रृद्धांजलि दी है

17:48 August 11

राहत इंदौरी के निधन पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने जताया दुख

  • ख्यात शायर , प्रदेश ही नहीं देश की शान राहत इंदौरी साहब के दुःखद निधन का समाचार सुन मैं स्तब्ध हूँ।
    आज सुबह ही उनके अस्वस्थ होने का समाचार मिला , हम सभी ने दुआ की कि वे जल्द स्वस्थ हो लेकिन वो हमें यूँ अचानक , असमय छोड़ जाएँगे , यह विश्वास नहीं हो रहा है।
    1/3 pic.twitter.com/D5iDMMVLHI

    — Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मशहूर शायर राहत इंदौरी के निधन पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया दुख

17:41 August 11

राहत इंदौरी के निधन पर सीएम शिवराज सिंह ने जताया दुख

  • अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अज़ीज़ श्री राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिजनों और चाहने वालों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति दें।

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 11, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर राहत इंदौरी के निधन पर दुख जताया है.

17:37 August 11

कोरोना संक्रमण के बाद मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन

कोरोना से पीड़ित मशहूर शायर राहत इंदौरी का निधन हो गया है. वे कोरोना संक्रमित होने के चलते इंदौर के अरविंदो अस्पताल में भर्ती हुए थे. लेकिन आज अचानक उनके निधन की खबर आई है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उनके निधन की ट्वीट कर जानकारी दी है.

Last Updated : Aug 11, 2020, 11:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.