भोपाल| मशहूर संगीतकार समीर सेन का भोपाल में आयोजित संगीत कार्यक्रम में सम्मान किया गया. आरके क्रिएशन ग्रुप एवं वर्ल्ड मुंबई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में मशहूर संगीतकार समीर सेन उपस्थित हुए.
बच्चों के हुनर को निखारने के लिए भोपाल के समन्वय भवन में सरगम के सितारे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संगीतकार समीर सेन ने भोपाल से जुड़ी हुई यादों को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि 1989 में आई फिल्म सूरमा भोपाली के लिए संगीत देकर बॉलीवुड में बतौर शुरुआत की थी. उन्होंने बताया कि इस फिल्म का गाना "मैं हूं सूरमा भोपाली" सही मायने में संगीतकार बना दिया था. इसके बाद भले ही हमने बहुत सारी फिल्मों में संगीत दिया जो आज भी यादगार है लेकिन हमारी सफलता के पीछे सूरमा भोपाली फिल्म का एक बड़ा हाथ है. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बच्चों को भी संगीत की बारीकियां समझाते हुए बताया कि संगीत एक ऐसी विधा है जिसे सीखने के लिए मन का एकाग्र चित्त होना सबसे ज्यादा जरूरी है.
आज सभी लोग संगीत की दुनिया में अपना नाम रोशन करना चाहते हैं लेकिन सफलता केवल उन्ही लोगों को मिलती है जो सच्चे मन से इस दिशा में आगे बढ़ते हैं. उन्होंने कहा कि जब मैंने सबसे पहली फिल्म के लिए संगीत दिया था उस समय में भोपाल आया ही नहीं था मेरा भोपाल में आगमन पहली बार 2016 में हुआ है और उसके बाद मुझे भोपाल इतना पसंद आया कि मैं तब से भोपाल आ रहा हूं.