भोपाल। राजधानी में रायसेन जिले का एक किसान कल शाम से ही सपरिवार पत्नी और अपने बच्चों के साथ कस्तूरबा नगर में अमृत योजना के तहत बनी पानी की टंकी पर चढ़ा था, लगभग 24 घंटे के बाद सकुशल परिवार पानी की टंकी पर से नीचे उतर गया, प्रशासन के आश्वसन और तमाम प्रयासों के बाद किसान अपने परिवार के साथ नीचे आया.
पानी की टंकी पर चढ़ा किसान का परिवार
औबेदुल्लागंज स्थित जमीन पर दबंग द्वारा कब्जा करने से परेशान रितेश गिरी गोस्वामी शनिवार शाम से ही कस्तूरबा नगर में करीब 110 फीट ऊंची पानी की टंकी पर चढ़ गया था. लगभग 24 घंटे बाद रविवार को शाम पांच बजे पूरा परिवार नीचे उतर गया है. रितेश के साथ उसकी पत्नी सीमा और तीन बच्चे भी टंकी पर चढ़ गए थे. घटना का पता चलते ही पुलिस-प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे.
![The farmer landed on the water tank](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13886169_940_13886169_1639312584907.png)
नगर निगम, एसडीआरफ की रेस्क्यू टीम (SDRF rescue team) भी वहां पहुंच गई. टंकी पर चढ़े परिवार ऊपर से पुलिस-प्रशासन पर न्याय नहीं करने का आरोप लगा रहे थे. इससे पूर्व 4 माह पहले यह परिवार अपनी मांगों को लेकर भोपाल के मिसरोद के पास पानी की टंकी पर चढ़ गया था. तब समस्या के समाधान का आश्वासन मिलने पर आठ घंटे बाद वे लोग टंकी से नीचे उतर आए थे. हालांकि प्रशासन उनके लिए भोजन पानी की व्यवस्था समय-समय पर उपलब्ध करा रही थी.
![Farmer climbed with family on water tank](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/13886169_1074_13886169_1639312655365.png)