भोपाल। क्राइम ब्रांच भोपाल ने धोखाधड़ी करने केआरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर ठगी की वारदात को अंजाम देता था. पीड़ित की ओर से क्राइम ब्रांच में शिकायत की गई थी कि आरोपी नौकरी का झांसा देकर उसके साथ 50 हजार रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.
नौकरी के नाम पर ठगी
पीड़ित राजा रमीज अली के मुताबिक वो बेरोजगार है. सुरेंद्र धुरिया नाम के व्यक्ति ने खुद को एएसआई बताकर पुलिस में नौकरी लगवाने का वादा किया था. आरोपी ने कहा था कि वो भोपाल में पदस्थ है, मुलाकात के दौरान वो पुलिस की वर्दी में था. पुलिस में नौकरी लगवाने का झांसा देकर उसने 50 हजार रुपए की मांग की थी. सुरेंद्र धुरिया के झांसे में आकर राजा रमीज ने 50 हजार रुपए कैश दे दिए. पैसे लेने के बाद आरोपी ने राजा रमीज का फोन उठाना भी बंद कर दिया.
पुलिसवाला बनकर 50 हजार की ठगी
पीड़ित युवक ने कहा कि पैसे की लेन देने होने के बाद आरोपी ना ही फोन उठा रहा था और ना ही अपने घर पर मिल रहा था. वहीं पता चला कि वह पुलिस वाला नहीं है, उस व्यक्ति ने उसके साथ फर्जी पुलिस बनकर नौकरी लगवाने के नाम पर 50 हजार रुपए की ठगी की है. जिसके बाद उसने मामले की शिकायत क्राइम ब्रांच में की.
वर्दी पर लगा था नेम प्लेट
काइम ब्रांच ने मुखबिर की सूचना पर बैरसिया मार्ग की ओर से भोपाल की ओर आते एक बिना नंबर प्लेट की कार को चेक किया, जिसमें एक व्यक्ति पुलिस की सहायक उपनिरीक्षक की वर्दी पहने था और नेम प्लेट में सुरेंद्र कुमार लिखा हुआ था. आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी पुलिसवाला बनकर कई ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी भोपाल का रहने वाला है, जो कारगिल सिक्योरिटी में फील्ड में काम करता है. आरोपी पास से दो अन्य बाइक, एक एअर गन और एक खिलौनानुमा रिवॉल्वर जब्त की गई है.