भोपाल। कैबिनेट की बैठक से लौटे पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव का कहना है कि सरकार में सब कुछ ठीक है, कहीं कोई गड़बड़ नहीं है, ना ही कोई विधायक नाराज है और ना ही कोई मंत्री सरकार से नाराज है. तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कैबिनेट विस्तार के बयान पर लाखन सिंह यादव का कहना है कि इसे लेकर मुख्यमंत्री विचार करेंगे.
गौरतलब है कि प्रदेश में सियासत अपने चरम पर है. बुधवार की रात से सियासी ड्रामा भोपाल और दिल्ली में जारी रहा. कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका उस वक्त लगा, जब उसके तीन लापता विधायकों में से एक हरदीप सिंह डंग ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. इसके ठीक बाद सीएम कमलनाथ ने सीएम हाउस में अपने मंत्रियों के साथ बैठक की, जिसमें भाजपा विधायक मौजूद रहे. बता दें कि लाखन सिंह यादव ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री माने जाते हैं.