भोपाल। राजधानी में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया, जब अलग-अलग रेस्टोरेंट और क्लब पर पुलिस सहित आबकारी विभाग की टीम द्वारा छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया. वहीं इस दौरान मौजूद लोग शराब पीते हुए नजर आए.
आधा दर्जन रेस्टोरेंट और क्लब थे शामिल
बैरागढ़ क्षेत्र से खजूरी सड़क के बीच लगभग आधा दर्जन क्लब ओर रेस्टोरेंट पर कार्रवाई की गई. इसी के साथ कई लोगों पर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन सहित शराब पीने को लेकर चालानी कार्रवाई भी की गई. वहीं रेस्टोरेंट संचालक और क्लब संचालक पर भी कार्रवाई की गई.
खानापूर्ति के लिए की जाती है कार्रवाई
वैसे बताया जाता है कि कार्रवाई सिर्फ विभागों द्वारा खानापूर्ति के लिए ही की जाती है, जिसके रिकॉर्ड भी बनाए जाते हैं. जहां किसी भी तरह की कोई भी बड़ी कार्रवाई नहीं होती है, वहीं हालांकि, इन दिनों कोरोना महामारी की वजह से चालानी कार्रवाई की जा रही है.
रसूखदार लोग पी रहे थे शराब
आबकारी विभाग और पुलिस की टीम ने शराब पी रहे लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है, जिसमें बैरागढ़ के रसूखदार शामिल थे.