आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1- कश्मीर में राहुल गांधी, राजनीतिक हलचल तेज
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज कश्मीर में हैं. वे यहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलेंगे. वह जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के पुत्र की शादी में भी शामिल हो सकते हैं. क्लिक कर जानें पूरी खबर.
2-मानसून सत्र के दूसरे दिन अनुपूरक बजट, आबकारी व नगर पालिका संसोधन विधेयक पेश करेगी सरकार
विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन सरकार आबकारी अधिनियम में संसोधन और नगर पालिका संसोधन विधेयक के अलावा कई और विधेयक सदन के पटल पर रखेगी, साथ ही अनुपूरक बजट भी पास कराएगी, जिसमें कोरोना की तीसरी लहर से निपटने और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- चैंपियंस को सलाम : 'न्यू इंडिया' के पदक विजेता न्यू हीरो लौटे देश
टोक्यो ओलंपिक में इतिहास रचने के बाद टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी सोमवार को नई दिल्ली पहुंच गए. सातों मेडलिस्ट समेत सभी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया. एयरपोर्ट से लेकर होटल तक उन्हें देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ी थी. पढ़ें पूरी खबर.
2- OBC List : 127 वें संविधान संशोधन की तैयारी, विपक्ष बोला- आंदोलन से डरी सरकार
ओबीसी वर्ग से संबंधित 127वां संशोधन विधेयक लोकसभा में पेश किया गया. लोक सभा में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने अन्य पिछड़ा वर्ग से संबंधित 'संविधान (127वां संशोधन) विधेयक, 2021' पेश किया. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि सरकार को आंदोलन के डर से यह विधेयक लाना पड़ा है. क्या है विधेयक की खासियत, क्लिक कर जानें.
3- पेगासस विवाद पर पहली बार रक्षा मंत्रालय ने सदन में खोला राज
पेगासस जासूसी विवाद के बीच रक्षा मंत्रालय ने बड़ा राज खोल दिया है. इस मुद्दे पर लंबे समय से विवाद चलता आ रहा है. सदन की कार्यवाही बार-बार बाधित हो रही है. क्या कहा मंत्रालय ने, जानने के लिए क्लिक करें.
4-MP Assembly session:लाइब्रेरी में किताब, सदन में हुआ हिसाब-किताब, माननीयों ने खूब उड़ाईं 'मर्यादा' की धज्जियां
रविवार को ही सदन में एक किताब का विमोचन किया गया था जिसमें 1161 ऐसे शब्द शामिल किए गए थे जिन्हें असंसदीय और अमर्यादित कहा गया था. सदन के सदस्यों को इन शब्दों के इस्तेमाल से परहेज करने की नसीहत भी दी गई थी, लेकिन सोमवार को सदन में जो हुआ उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि ये नहीं सुधरेंगे. पढ़ें पूरी खबर
5-साइबर क्राइम का नया गढ़ बन रहा है मध्यप्रदेश, 3 साल में ऑनलाइन ठगी के 1023 मामले सामने आए
विधानसभा में पूछे गए एक सवाल का जो जवाब आया है वो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. सरकार की तरफ से दिए गए जवाब में बताया गया है कि पिछले तीन साल में भोपाल, इंदौर और उज्जैन संभाग में साइबर ठगी के 1023 मामले दर्ज हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर.
6-127वां संविधान संशोधन बिल में क्या है, जिस पर नाराज विपक्ष भी सरकार से सुर मिलाने लगा
संसद में जारी गतिरोध के बीच 127वां संविधान संशोधन बिल लोकसभा में पेश किया गया. इस बिल के सपोर्ट में क्या पक्ष, क्या विपक्ष, सभी साथ आ गए. जानिए 127वां संविधान संशोधन बिल के बारे में... पढ़ें पूरी खबर
MUST READ :
EXPLAINER :
1- 127वां संविधान संशोधन बिल में क्या है, जिस पर नाराज विपक्ष भी सरकार से सुर मिलाने लगा
संसद में जारी गतिरोध के बीच 127वां संविधान संशोधन बिल लोकसभा में पेश किया गया. इस बिल के सपोर्ट में क्या पक्ष, क्या विपक्ष, सभी साथ आ गए. जानिए 127वां संविधान संशोधन बिल के बारे में...
SPECIAL
1-क्या खून की कमी से हैं ग्रसित? महंगी दवाओं को छोड़ अपनाएं ये घरेलू उपाय
जिले के अधिकतर मरीजों में खून की कमी देखी जाती है. टेस्ट के दौरान उनमें हीमोग्लोबिन कम होना पाया जाता है, और अगर हीमोग्लोबिन सही मात्रा में होता भी है तो थकान अनिद्रा जैसी चीजे इंसान पर हावी रहती हैं. इन सभी से बचने की महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताया है आयुर्वेद चिकित्सक डॉक्टर अंकित नामदेव ने..जानें क्या कहा उन्होंने.. पढ़ें पूरी खबर