आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1 - अफगानिस्तान में स्थिति बिगड़ी, दुनिया के दूसरे देशों ने जताई चिंता
अफगानिस्तान में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. तालिबान ने पूरे देश पर कब्जा कर लिया है. अब लोगों को चिंता सता रही है कि तालिबानी प्रशासन फिर से महिलाओं को घर से बाहर निकलने की आजादी नहीं देगा. उन्हें सार्वजनिक स्थलों पर काम करने की आजादी नहीं दी जाएगी. तालिबान क्या रूख अपनाएगा, इस पर अब सबकी नजरें टिकी हैं. क्लिक कर जानें पूरी खबर.
कल की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1 - अफगानिस्तान : काबुल एयरपोर्ट स्थिति बदतर, गोलीबारी में पांच की मौत
अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर स्थिति बहुत खराब है. यहां पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. सभी लोग देश से बाहर जाना चाहते हैं, लेकिन वहां पर फ्लाईट उपलब्ध नहीं हैं. इस बीच एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद दहशत और अधिक फैल गई है. गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कइयों के घायल होने की सूचना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने भरोसा दिया है कि वह जल्द ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए 6000 सैनिकों को भेज रहा है. पढ़िए पूरी खबर.
2-गौ-कानून में उलझी MP की सियासत, हरदीप सिंह डंग की मांग को मिला वीडी शर्मा और कमल पटेल का समर्थन
भोपाल. मध्यप्रदेश गौ-पालन को कानून बनाने की मांग उठने लगी है. शिवराज के मंत्री हरदीप सिंह डंग ने सबसे पहले इस मांग का समर्थन किया था. उसके बाद उन्हें प्रदेश बीजेपी के बड़े नेताओं का भी समर्थन मिलने लगा है. हरदीप सिंह डंग ने गौ कानून को लेकर जो सुक्षाव दिया है उसमें 25 हजार से ज्यादा तनख्वाह पाने वाले सरकारी कर्मचारियों से हर महीने 500 रुपए वसूले जाने का सुक्षाव दिया है. डंग के इस सुझाव को प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और कृषि मंत्री कमल पटेल का भी समर्थन मिला है. पढ़िए पूरी खबर.
3-राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक होने पर बोले कानून राज्यमंत्री, कहा- देश कानून और संविधान से चलता है, व्यक्ति विशेष से नहीं
ग्वालियर। केंद्रीय कानून राज्यमंत्री एसपीएस बघेल आशीर्वाद यात्रा के तहत ग्वालियर पहुंचे. यहां प्रदेश सरकार के मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने उनका स्वागत किया. इस दौरान उनके साथ बड़ी संख्या में बघेल समाज के लोग भी शामिल थे. मंत्री एसपीएस बघेल से जब पूछा गया कि आशीर्वाद यात्रा किस उद्देश्य से की जा रही है, तो उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाएं और जनता के लिए किए गए कार्यों को लोगों तक पहुंचाने के लिए यात्रा की जा रही है. पढ़िए पूरी खबर.
4-MP में चीतों से चमकेगा टूरिज्म, राजस्थान के साथ मिलकर कूनो-पालपुर- रणथंभोर टूरिस्ट सर्किट बनाने की तैयारी
भोपाल। देश में करीब 70 साल चीतों की वापसी होने जा रही है. अफ्रीका से आने वाले इन चीतों का भारत में नया आशियाना मध्य प्रदेश होगा. यहां कूनो- पालपुर के जंगल में चीतों को रखा जाएगा. दक्षिण अफ्रीका से आने वाले ये चीते नबंवर के आखिर तक यहां पहुंच जाएंगे. चीतों के आने से मध्य प्रदेश के टूरिज्म की चमक कई गुना बढ़ जाएगी. मध्यप्रदेश की पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर भी ऐसी ही उम्मीद जता रही हैं. पढ़िए पूरी खबर.
5- अफगानिस्तान : जान बचाने के लिए विमान के चक्के से लटके लोग
अफगानिस्तान में तालिबानी तांडव पूरे चरम पर है. तालिबान ने देश के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा कर लिया है. राष्ट्रपति अशरफ गनी देश से भाग चुके हैं. आम जनता जान बचाने के संघर्ष में कोई भी खतरा उठाने को तैयार है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है. इसमें आप देख सकते हैं कि लोग बचने के लिए टायर पर चढ़ गए हैं. क्लिक कर देखें पूरी खबर.
6- अफगानिस्तान : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने साफ कर दिया, हिंदुओं और सिखों दी जाएगी पूरी मदद
अफगानिस्तान-तालिबान संकट के बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि अफगानिस्तान में फंसे हिंदुओं और सिखों को निकालने का इंतजाम विदेश मंत्रालय करेगा. पुरी ने यह बयान दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान दिया. पढ़िए विस्तार से यह खबर.
7- कांग्रेस से इस्तीफा देकर टीएमसी में शामिल हुईं सुष्मिता देव
चार दशकों से जो परिवार कांग्रेस का हमसफर रहा, वह अचानक एक ही झटके में दूर हो गया. कांग्रेस के पूर्व सांसद सुष्मिता देव का इस्तीफा दोहरा झटका इसलिए है क्योंकि उन्होंने पार्टी छोड़ने के चंद घंटे बाद ही टीएमसी का दामन थाम लिया. उन्होंने क्यों छोड़ी पार्टी, क्लिक कर जानें इसकी वजह.
8- पेगासस विवाद : क्या केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में नहीं दी है पूरी जानकारी ?
पेगासस जासूसी मामले को लेकर विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. सुप्रीम कोर्ट में कई याचिकाएं दाखिल की गई हैं. सोमवार को याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार ने इन आरोपों से इनकार किया. जानिए सुनवाई के दौरान सरकार ने क्या कहा, सुप्रीम कोर्ट ने क्या टिप्पणी की.
09 - पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत नहीं दे सकती सरकार, जानिए वित्त मंत्री ने ऐसा क्यों कहा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कर दिया है कि अभी आने वाले समय में आपको पेट्रोल, डीजल पर कोई राहत नहीं दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार उत्पाद शुल्क में कटौती नहीं करेगी. वित्त मंत्री ने ऐसा क्यों कहा, जानने के लिए क्लिक करें.
MUST READ :
EXPLAINER :
1- जानिए कौन हैं तालिबान लड़ाकों के आका, कैसे अरबों डॉलर कमाते हैं तालिबानी
अफगानिस्तान में तालिबानी शासन से पाकिस्तान, चीन और रूस खुश हैं मगर भारत के लिए यह अच्छी खबर नहीं है. पिछले 20 साल में भारत ने वहां 3 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. अब उस पर तालिबान का कब्जा हो गया है. कौन हैं तालिबान, किसके इशारे पर लड़ रहे हैं 80 हजार लड़ाके? उन्हें पैसे कौन देता है? तालिबान-अफगान के बारे में पढ़ें पूरी रिपोर्ट