आज की घटनाएं जिन पर बनी रहेंगी नजरें
स्वतंत्रता दिवस : लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे पीएम मोदी, हेलीकॉप्टरों से होगी पुष्प वर्षा
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज लाल किले की प्राचीर पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराएंगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे. इस दौरान भारतीय वायु सेना के दो एमआई-17 1वी हेलीकॉप्टर पहली बार समारोह स्थल के ऊपर पुष्प वर्षा करेंगे. पढ़िए पूरी खबर.
2. 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भोपाल के लाल परेड मैदान में सीएम फहराएंगे तिरंगा
भोपाल। राजधानी के लाल परेड पर होने वाले मुख्य स्वतंत्रता दिवस समारोह में इस बार व्यवस्थाएं बदली हुई नजर आएंगी, कोरोना गाइडलाइन के नियमों के तहत इस बार बच्चों को कार्यक्रम में शामिल नहीं किया गया है, वहीं परेड में भी स्काउट गाइड के छात्रों की टुकड़ियां नहीं होंगी. आने वाले आगंतुकों को भी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बैठाने की व्यवस्था की गई है. पढ़िए पूरी खबर.
कल की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. हमारी आकांक्षाओं की उड़ान किसी सीमा में बंधने वाली नहीं, लेकिन हमारे पैर जमीन पर : राष्ट्रपति
देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद देश के 75 वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शनिवार को राष्ट्र को संबोधित कर रहे हैं. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान से आजादी मिली. गलत दिशा में जाने बेहतर है सही दिशा में जाएं. हमें गांधी जी की प्रेरणा से आजादी मिली है. उन्होंने कहा कि सभी देशवासी बेटियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा दें. पढ़िए पूरी खबर.
2. Indian Olympic Team: राष्ट्रपति ने चाय पर की भारतीय ओलंपिक दल की मेजबानी, 'देश को आप पर गर्व'
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में भारतीय ओलंपिक दल की चाय पर मेजबानी की. मेजबानी करने को लेकर राष्ट्रपति भवन ने पहले ही आधिकारिक बयान जारी करके यह जानकारी दे दी थी. पढ़िए पूरी खबर.
3. तिरंगे की रौशनी से नहाया महाकाल मंदिर, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आकर्षक लाइटिंग
भोपाल/उज्जैन। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उज्जैन के प्रसिद्ध बाबा महाकाल मंदिर को तिरंगे की रौशनी से नहला दिया गया. स्वतंत्रता दिवस के लिए मंदिर में आकर्षक लाइटिंग की गई है. इस दौरान जो भी मंदिर के बाहर से निकला वह मंदिर का ही दीदार करता रह गया. हर किसी की नजर मंदिर पर ही टिकी रही. सोशल मीडिया पर मंदिर के बाहर की तस्वीर भी जमकर वायरल हो रही है. पढ़िए पूरी खबर.
4. Independence Day: आजादी की लड़ाई में चंबल का नेतृत्व करते थे ये रणबांकुरे, जानिए इन सपूतों की वीर गाथाएं
भिंड। हमारा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर ईटीवी भारत भी आजादी से जुड़े किस्से और वीरों की गाथाएं आपके सामने ला रहा है. मध्य प्रदेश के छोटे से भिंड की भी आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका रही है. फिर चाहे वह 1857 की क्रांति हो या क्विट इंडिया मूवमेंट. भिंड के सपूतों ने अपनी मातृभूमि को आजाद कराने के लिए कई बलिदान किए हैं. ऐसे ही रणबांकुरों से जुड़े किस्से और इतिहास को संजोया है भिंड के इतिहासकार और वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट देवेंद्र चौहान ने. पढ़िए पूरी खबर.
5. हरियाणा में 'ट्रैक्टर परेड' की रिहर्सल, अबकी महिला किसानों के हाथ में कमान
किसानों ने अपने प्रस्तावित स्वतंत्रता दिवस ट्रैक्टर परेड से एक दिन पहले जींद के उचाना कलां में रिहर्सल किया है. किसानों का कहना है कि इस बार परेड का नेतृत्व महिला किसान करेंगी. एक किसान ने कहा कि कल परेड में करीब 5000 ट्रैक्टर और 20,000 किसान हिस्सा लेंगे. ऐसी स्थिति में सरकार के लिए एक बार फिर मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. पढ़ें रिपोर्ट.
6. अब 14 अगस्त को मनेगा 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस', अधिसूचना जारी
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को एक अधिसूचना जारी करके घोषणा की कि देश के विभाजन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वालों के स्मरण और सम्मान में 14 अगस्त को विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाएगा. गृह मंत्रालय ने यह अधिसूचना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा इस आशय की घोषणा करने के कुछ घंटे बाद जारी की. क्लिक करके पढ़िए पूरी खबर
7. आतंकियों की बड़ी साजिश बेनकाब, टारगेट था पानीपत रिफाइनरी और राम मंदिर
75वें स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर में आतंकियों की बड़ी साजिश बेनकाब कर दी है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने जैश के मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ-साथ पुलिस ने चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है. पढ़ें विस्तार से पूरी खबर.
8. अफगान राष्ट्रपति ने देशवासियों को दिलाया भरोसा, रेडियो संदेश में कही यह बड़ी बातें
अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा लगातार बढ़ता जा रहा है. हालात इस कदर खराब हो चले हैं कि अफगान सुरक्षा बलों को भी अपनी जान बचाकर शहरों को छोड़ना पड़ रहा है. इस बीच अफगानी राष्ट्रपति अशरफ गनी ने एक रेडियो संदेश जारी करके देशवासियों को भरोसा दिया है और कहा कि सुरक्षा बलों को एकजुट रखना उनकी सबसे बड़ी प्राथमिकता है. पढ़िए पूरी खबर.
9. 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाएगा देश: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाने का फैसला लिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी. पीएम मोदी ने इसकी वजह बताते हुए कहा कि इस दिन नफरत और हिंसा की वजह से हमारे लाखों बहनों और भाइयों को विस्थापित होना पड़ा था. उनकी बलिदान की याद में 14 अगस्त को 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' मनाने का फैसला किया गया है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
10. स्वतंत्रता दिवस पर सेना के छह शौर्य चक्र सहित अन्य पदकों से सम्मानित होंगे जवान
75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रविवार को सेना कई जवानों को उनके विभिन्न कार्यों के लिए अलग-अलग पदकों से सम्मानित करेगी. इनमें सेना के छह जवानों को शौर्य चक्र के अलावा अन्य जवानों को सेना के चार पदक व 116 सेना पदक से सम्मानित किया जाएगा. पढ़िए पूरी खबर.
MUST READ :
EXPLAINER :
1. Independence day 2021 : जानिए आजादी के बाद 75 साल में कितना बदल गया भारत
15 अगस्त 2021, भारत की आजादी के 75 साल हो गए. आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं. स्वतंत्रता के बाद भारत ने कई आयाम गढ़े. गरीब से विकासशील बने और अब विकसित देश होने की लालसा बढ़ी है. आर्थिक, सामाजिक समेत सभी क्षेत्रों में भारत ने मुकाम हासिल किया है. कदम दर कदम भारतीयों ने तरक्की की सीढ़ी कैसे चढ़ी, पढ़ें रिपोर्ट
SPECIAL :
1. Independence day Special : इन महिलाओं ने देश की आजादी लिए लगा दी थी जान की बाजी
भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास महिलाओं के योगदान का उल्लेख किए बिना अधूरा होगा. भारतीय महिलाओं द्वारा दिया गया बलिदान सर्वोपरि है. उन्होंने सच्ची भावना और अदम्य साहस के साथ लड़ाई लड़ी और हमें आजादी दिलाने के लिए विभिन्न कठिनाइयों का सामना किया. जब अधिकांश पुरुष स्वतंत्रता सेनानी जेल में थे तो महिलाएं आगे आईं और संघर्ष की कमान संभाली. पढ़िए पूरी खबर.
2. Independence Day Special: यहां तैयार होता है तिरंगा, कोरोना से 75% उत्पादन प्रभावित
ग्वालियर में उत्तर भारत का झंडा बनाने का एकमात्र स्थान अब आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. ऐसे में राष्ट्रीय ध्व्ज के उत्पादन में 75 प्रतिशत की गिरावट आई है. कोरोना महामारी से कोई भी काम अछूता नहीं रहा है. पढ़िए पूरी खबर.
3. Happy Independence Day : भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की महत्वपूर्ण घटनाएं
पूरा देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है. आजादी के लिए लाखों लोगों ने बलिदान दिया. स्वतंत्रता आंदोलन की कई महत्वपूर्ण घटनाए आजादी दिलाने के लिए मील का पत्थर साबित हुईं. आइए हम आपको ऐसी ही कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं से रुबरु कराते हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
4. अंग्रेजों को उखाड़ फेंकने स्वतंत्रता आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाले प्रमुख क्रांतिकारी
देश की स्वतंत्रता के लिए अंग्रेजों को भारत से बाहर निकालने के लिए लोगों ने कोने-कोने में हो रहे आंदोलन व कार्यक्रमों में भाग लिया. इनमें से कई ने भारत को अंग्रेजों के अत्याचारी शासन से मुक्त करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. स्वतंत्रता आंदोलन में महात्मा गांधी, कुंवर सिंह, विनायक दामोदर सावरकर, दादाभाई नौरोजी, तात्या टोपे, के एम मुंशी, जवाहरलाल नेहरू,अशफाकउल्ला खान, सरदार वल्लभ भाई पटेल, लाला लाजपत राय, राम प्रसाद बिस्मिल, बाल गंगाधर तिलक, बिपिन चंद्र पाल, चित्तरंजन दास, भगत सिंह, लाल बहादुर शास्त्री, नाना साहब, चंद्रशेखर आजाद, सी. राजगोपालाचारी, अब्दुल हाफिज मोहम्मद बराकतुल्लाह, सुभाष चंद्र बोस, मंगल पांडे, सुखदेव, मंगल पांडे आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.