ETV Bharat / state

कोरोना से जंग पर कितने तैयार हम! ETV भारत ने लगाया रियलिटी का पंच - भोपाल न्यूज

अलग-अलग अस्पतालों में कोरोना महामारी की स्थिति को जानने के लिए रात के समय ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया.

etv-bharat-reality-check-at-night-due-to-corona-pandemic-situation
कोरोना से जंग पर कितने तैयार हम
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 12:29 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बरकरार है. यहां मौतों के साथ-साथ संक्रमितों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. लिहाजा बेड से लेकर ऑक्सीजन की कमी अलग-अलग अस्पतालों में देखने को मिल रही है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने रात के समय अस्पतालों का रियलिटी चेक किया.

  • देर रात से ऑक्सीजन के इंतजार में बैठे लोग, जल्दी मिलने की उम्मीद

राजधानी में ऑक्सीजन सप्लायर भार्गव गैस गोविंदपुरा पर रात 11:30 बजे से लगभग 50 वाहनों की कतार लगी हुई है. अलग-अलग अस्पतालों से आए प्रतिनिधि और ऑटो चालक अपने नंबर का इंतजार कर रहे है. ऑक्सीजन की सप्लाई को सुचारू बनाए रखने के लिए यहां भी पुलिस व्यवस्था लगी हुई है. ऑक्सीजन लेने पहुंचे लोगों ने बताया कि पहले लोग बीएचईएल गए थे, लेकिन वाहन की लंबी-लंबी कतारें देखकर लोग भार्गव गैस पर वापस आ गए. उन्हें उम्मीद है कि यहां उनका नंबर जल्दी आ जाएगा.

etv-bharat-reality-check-at-night-due-to-corona-pandemic-situation
रियलिटी चेक
  • किसी ने जमीन को बनाया बिछौना, तो कई कार में बिता रहे रात

कोरोना संक्रमण लोगों को सबसे मुश्किल दिन दिखा रहा है. जो संक्रमित हैं, वह जिंदगी को लेकर आशंकित हैं और जो स्वस्थ्य हैं, उन्हें संक्रमण का डर सता रहा है. सबसे बुरे हाल उनके हैं जिनके अपने हॉस्पिटल के अंदर बीमारी से लड़ रहे हैं. यही स्थिति जयप्रकाश हॉस्पिटल में भी देखने को मिली, जहां बाहर से आए मरीजों के परिजनों को रात जमीन पर ही गुजारनी पड़ रही है, जबकि कई लोगों ने कार को ही अपनी गृहस्ती बना दी है.

etv-bharat-reality-check-at-night-due-to-corona-pandemic-situation
रियलिटी चेक
  • रात 12 बजे से BHEL गेट पर ऑक्सीजन के इंतजार में खड़े लोग

कोरोना काल में बीएचईएल राजधानी के हॉस्पिटलों में भर्ती मरीजों के लिए सबसे बड़ा ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का केंद्र है. यहां रात 12 बजे तकरीबन 100 से अधिक वाहनों को लेकर लोग अपने नंबर के आने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद मरीजों के लिए ऑक्सीजन ले जा सकें. लिहाजा अस्पताल संचालक आवश्यकता से पहले ऑक्सीजन के लिए लोगों को लाइन में लगा रहे हैं. कुछ तत्काल आवश्यकता वाले लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है.

etv-bharat-reality-check-at-night-due-to-corona-pandemic-situation
रियलिटी चेक
  • BHEL गेट पर लोग रात से ऑक्सीजन के लिए कर रहे इंतजार

प्रमुख ऑक्सीजन सप्लायर बीएचईएल के गेट नंबर-06 पर रात लगभग 9:30 बजे 100 से अधिक वाहनों की लाइन लगी हुई है. यहां ऑक्सीजन लेने आए न्यू एरा अस्पताल के लोगों ने बताया कि वह सुबह 8 बजे से यहां अपने नंबर आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. सुबह से अस्पताल के जरूरत के कागज जमा कर दिए है.

etv-bharat-reality-check-at-night-due-to-corona-pandemic-situation
रियलिटी चेक
  • कुछ कोविड मरीजों को अस्पताल में मिली एंट्री, तो कुछ निराश होकर लौटे

कोरोना महामारी के दौरान अगर कोई व्यक्ति बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती होना चाहता हैं, तो पहले से ही जुगाड़ करने की जरूरत है, नहीं तो अस्पताल में एंट्री नहीं मिलेगी. घंटों गेट पर इंतजार भी करना पड़ेगा. इसी तरह के हालात राजधानी के जेके अस्पताल में भी देखने को मिले. यहां कुछ कोविड मरीजों को तो अस्पताल में एंट्री मिल गई, लेकिन रात 11 बजे के आसपास बेड उपलब्ध नहीं होने की वजह से कुछ मरीजों को एंट्री नहीं मिल सकी.

etv-bharat-reality-check-at-night-due-to-corona-pandemic-situation
रियलिटी चेक
  • ऑक्सीजन के लिए लगी लंबी-लंबी कतारें, लोगों ने जताई मिलने की उम्मीद

राजधानी के दूसरे सबसे बड़े ऑक्सीजन सप्लायर भारतीय एयर प्रोडक्ट पर रात 11 बजे से ऑक्सीजन लेने के लिए लंबी कतारें लगी हुई है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वह दोपहर 2 बजे से लाइन में खड़े हैं. उन्हें उम्मीद है कि शीघ्र ही उनका नंबर आ जाएगा. हालांकि यहां जगह की कमी की वजह से पुलिस को व्यवस्था बनानी पड़ रही है. पुलिस थोड़ी-थोड़ी देर में यहां पहुंच कर व्यवस्था बनवा रही है.

etv-bharat-reality-check-at-night-due-to-corona-pandemic-situation
रियलिटी चेक
  • ऑक्सीजन के लिए इनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स पर नहीं मिली लंबी कतारें

जहां राजधानी के अलग-अलग इलाकों में लोग रात से ऑक्सीजन के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े हो रहे है, तो वहीं इनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स गोविंदपुरा पर रात करीब 10:30 बजे एक भी व्यक्ति दिखाई नहीं दिया. जानकारी लेने की कोशिश करने पर पता चला की ऑक्सीजन आ चुकी है.

etv-bharat-reality-check-at-night-due-to-corona-pandemic-situation
रियलिटी चेक

भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार बरकरार है. यहां मौतों के साथ-साथ संक्रमितों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है. लिहाजा बेड से लेकर ऑक्सीजन की कमी अलग-अलग अस्पतालों में देखने को मिल रही है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने रात के समय अस्पतालों का रियलिटी चेक किया.

  • देर रात से ऑक्सीजन के इंतजार में बैठे लोग, जल्दी मिलने की उम्मीद

राजधानी में ऑक्सीजन सप्लायर भार्गव गैस गोविंदपुरा पर रात 11:30 बजे से लगभग 50 वाहनों की कतार लगी हुई है. अलग-अलग अस्पतालों से आए प्रतिनिधि और ऑटो चालक अपने नंबर का इंतजार कर रहे है. ऑक्सीजन की सप्लाई को सुचारू बनाए रखने के लिए यहां भी पुलिस व्यवस्था लगी हुई है. ऑक्सीजन लेने पहुंचे लोगों ने बताया कि पहले लोग बीएचईएल गए थे, लेकिन वाहन की लंबी-लंबी कतारें देखकर लोग भार्गव गैस पर वापस आ गए. उन्हें उम्मीद है कि यहां उनका नंबर जल्दी आ जाएगा.

etv-bharat-reality-check-at-night-due-to-corona-pandemic-situation
रियलिटी चेक
  • किसी ने जमीन को बनाया बिछौना, तो कई कार में बिता रहे रात

कोरोना संक्रमण लोगों को सबसे मुश्किल दिन दिखा रहा है. जो संक्रमित हैं, वह जिंदगी को लेकर आशंकित हैं और जो स्वस्थ्य हैं, उन्हें संक्रमण का डर सता रहा है. सबसे बुरे हाल उनके हैं जिनके अपने हॉस्पिटल के अंदर बीमारी से लड़ रहे हैं. यही स्थिति जयप्रकाश हॉस्पिटल में भी देखने को मिली, जहां बाहर से आए मरीजों के परिजनों को रात जमीन पर ही गुजारनी पड़ रही है, जबकि कई लोगों ने कार को ही अपनी गृहस्ती बना दी है.

etv-bharat-reality-check-at-night-due-to-corona-pandemic-situation
रियलिटी चेक
  • रात 12 बजे से BHEL गेट पर ऑक्सीजन के इंतजार में खड़े लोग

कोरोना काल में बीएचईएल राजधानी के हॉस्पिटलों में भर्ती मरीजों के लिए सबसे बड़ा ऑक्सीजन उपलब्ध कराने का केंद्र है. यहां रात 12 बजे तकरीबन 100 से अधिक वाहनों को लेकर लोग अपने नंबर के आने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि अस्पताल में भर्ती जरूरतमंद मरीजों के लिए ऑक्सीजन ले जा सकें. लिहाजा अस्पताल संचालक आवश्यकता से पहले ऑक्सीजन के लिए लोगों को लाइन में लगा रहे हैं. कुछ तत्काल आवश्यकता वाले लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराई जा रही है.

etv-bharat-reality-check-at-night-due-to-corona-pandemic-situation
रियलिटी चेक
  • BHEL गेट पर लोग रात से ऑक्सीजन के लिए कर रहे इंतजार

प्रमुख ऑक्सीजन सप्लायर बीएचईएल के गेट नंबर-06 पर रात लगभग 9:30 बजे 100 से अधिक वाहनों की लाइन लगी हुई है. यहां ऑक्सीजन लेने आए न्यू एरा अस्पताल के लोगों ने बताया कि वह सुबह 8 बजे से यहां अपने नंबर आने की प्रतीक्षा कर रहे हैं. सुबह से अस्पताल के जरूरत के कागज जमा कर दिए है.

etv-bharat-reality-check-at-night-due-to-corona-pandemic-situation
रियलिटी चेक
  • कुछ कोविड मरीजों को अस्पताल में मिली एंट्री, तो कुछ निराश होकर लौटे

कोरोना महामारी के दौरान अगर कोई व्यक्ति बीमार हैं और अस्पताल में भर्ती होना चाहता हैं, तो पहले से ही जुगाड़ करने की जरूरत है, नहीं तो अस्पताल में एंट्री नहीं मिलेगी. घंटों गेट पर इंतजार भी करना पड़ेगा. इसी तरह के हालात राजधानी के जेके अस्पताल में भी देखने को मिले. यहां कुछ कोविड मरीजों को तो अस्पताल में एंट्री मिल गई, लेकिन रात 11 बजे के आसपास बेड उपलब्ध नहीं होने की वजह से कुछ मरीजों को एंट्री नहीं मिल सकी.

etv-bharat-reality-check-at-night-due-to-corona-pandemic-situation
रियलिटी चेक
  • ऑक्सीजन के लिए लगी लंबी-लंबी कतारें, लोगों ने जताई मिलने की उम्मीद

राजधानी के दूसरे सबसे बड़े ऑक्सीजन सप्लायर भारतीय एयर प्रोडक्ट पर रात 11 बजे से ऑक्सीजन लेने के लिए लंबी कतारें लगी हुई है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि वह दोपहर 2 बजे से लाइन में खड़े हैं. उन्हें उम्मीद है कि शीघ्र ही उनका नंबर आ जाएगा. हालांकि यहां जगह की कमी की वजह से पुलिस को व्यवस्था बनानी पड़ रही है. पुलिस थोड़ी-थोड़ी देर में यहां पहुंच कर व्यवस्था बनवा रही है.

etv-bharat-reality-check-at-night-due-to-corona-pandemic-situation
रियलिटी चेक
  • ऑक्सीजन के लिए इनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स पर नहीं मिली लंबी कतारें

जहां राजधानी के अलग-अलग इलाकों में लोग रात से ऑक्सीजन के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े हो रहे है, तो वहीं इनॉक्स एयर प्रोडक्ट्स गोविंदपुरा पर रात करीब 10:30 बजे एक भी व्यक्ति दिखाई नहीं दिया. जानकारी लेने की कोशिश करने पर पता चला की ऑक्सीजन आ चुकी है.

etv-bharat-reality-check-at-night-due-to-corona-pandemic-situation
रियलिटी चेक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.