भोपाल। कोरोना महामारी के बीच कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय से ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के लोगों को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित किया. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि 15 महीने में कांग्रेस की सरकार के दौरान वह जनता के काम को नहीं कर पाए हैं, लेकिन अब वह प्रदेश की जनता के लिए काम कर रहे हैं.
वहीं कांग्रेस द्वारा ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमीन हड़पने के आरोप पर तोमर का कहना है कि कि जो व्यक्ति खुद सोने की चम्मच लेकर पैदा हुआ है जिसके पास कोई धन-दौलत जमीन की कमी नहीं है, ऐसे व्यक्ति पर आरोप लगाना है सिर्फ ओछी राजनीति है और यदि कांग्रेस के आरोप सही थे तो पिछले 15 महीने में उनकी सरकार थी. तब आवाज क्यों नहीं उठाई, अब सिर्फ ओछी राजनीति करने के लिए इस तरीके के आरोप लगा रहे हैं.
गौरतलब है कि प्रद्युम्न सिंह तोमर सिंधिया के खास समर्थक माने जाते हैं और आने वाले समय में 24 सीटों पर विधानसभा के उपचुनाव होना है, ऐसे में बीजेपी ने अभी से उपचुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं. वहीं कोरोना संक्रमण के चलते वर्चुअल रैली के माध्यम से कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया जा रहा है.