बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को बताया 'जयचंद'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को देश का सबसे बड़ा 'जयचंद' करार दिया है. वीडी शर्मा सांवेर विधानसभा सीट उपचुनाव का घोषणा पत्र जारी करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने शुक्रवार को पोहरी सीट से बीजेपी उम्मीदवार सुरेश रांठखेड़ा के समर्थन में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया.
कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर कसा तंज
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर सीएम शिवराज पर निशाना साधा है. इस दौरान मीडिया कर्मियों से कमलाथ ने कहा कि,'मैं आपसे दूर रहता हूं, शिवराज नहीं कि घर तक पहुंच जाऊं'
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी पर साधा निशाना
सीएम शिवराज के एक बयान पर पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि, चुनाव में स्पष्ट दिख रहा है कि, भाजपा ने जैसा षड्यंत्र रचा, वैसे वोट के तमाचे उन्हें पड़ेंगे.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कमलनाथ पर साधा निशाना
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा धार जिले के दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रत्याशी राजवर्धन सिंह दत्तीगांव का नामांकन फॉर्म दाखिल करवाया, जिसके बाद चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कमलनाथ झोला लेकर आए थे, इतनी संपत्ति कहां से आई.
जयस नेता हीरालाल अलावा ने कहा बीजेपी की मानसिकता आदिवासी विरोधी
जयस नेता हीरालाल अलावा ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा की बीजेपी के मंत्री आदिवासी संगठन को आतंकी संगठन कह रहे हैं.बीजेपी नेताओं की मानसिकता आदिवासी विरोधी है.
कांग्रेस ने कहा कैलाश विजयवर्गीय ने बीजेपी को हरवाया था चुनाव
सांवेर विधानसभा में सभा को संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को चुन्नु-मुन्नु बताया था. कांग्रेस ने इस पर पलटवार करते हुए विजयवर्गीय पर बीजेपी को चुनाव हरवाने का आरोप लगाया है.
कमलनाथ ने उज्जैन कांड को लेकर सीएम शिवराज पर साधा निशाना
कमलनाथ ने उज्जैन कांड को लेकर सीएम शिवराज पर निशाना साधा. उन्होंने कहा जनता को भगवान व खुद को पुजारी बताने वालों के असली भगवान, माफिया- मिलावटखोर बन चुके हैं.
BJP के 'वोटकटवा' पर चिराग का जवाब,
खुद को बीजेपी का वोटकटवा कहे जाने पर चिराग पासवान ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि वे पीएम मोदी के हनुमान की तरह हैं और उनके अंधसमर्थक हैं. वे पीएम मोदी के विचारधारा को आगे बढ़ाएंगे.
लोजपा ने दूसरे चरण के लिए 53 उम्मीदवारों की सूची की जारी
विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा ने दूसरे चरण की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें 53 उम्मीदवारों का नाम है. इस बार लोजेपा ने मैथिल ब्रह्मणों के साथ भूमिहारों और दलितों पर मेहरबानी दिखाई है. वहीं, पार्टी ने 2 सीटिंग सीट पर लोजपा विधायक को फिर से टिकट दिया है.