अनूपपुर में पूर्व सीएम कमलनाथ का विरोध
अनूपपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की रैली के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा काफिले पर पथराव भी किया गया.
कमलनाथ ने बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह पर साधा निशाना
मध्यप्रदेश उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी द्वारा चुनावी रैलियों का दौर शुरू हो चुका है. इसी क्रम में पूर्व सीएम कमलनाथ चुनावी सभा करने अनूपपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी बिसाहूलाल सिंह पर निशाना साधते हुए उन्हें बिकाऊ लाल कहा.
पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी पर बोला हमला
चुनाव प्रचार के दौरान अनूपपुर में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के काफिले पर पथराव मामले में पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने प्रशासन पर भाजपा के नौकरों की तरह काम करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इसके लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को जिम्मेदार ठहराया है.
कृषि मंत्री कमल पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
कृषि मंत्री कमल पटेल ने प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, सरकार गिरने से जीतू पटवारी और कमलनाथ दोनों सठिया गए हैं. वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को मेंढक तक कह दिया.
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर जताई आपत्ति
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जाहिर की है, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह पर नारियल साथ में लेकर चलने का आरोप लगाया था. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि, सीएम शिवराज सिंह नारियल ही नहीं फोड़ते, बल्कि काम भी करते हैं. उनके काम आज भी चल रहे हैं.
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस की स्थापना को लेकर कसा तंज
मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी बयानबाजी का दौर जारी है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि, विदेशियों ने कांग्रेस की स्थापना लोकतंत्र को खत्म करने के लिए की थी.
प्रोटेम स्पीकर को विधानसभा प्रभारी बनाने पर कांग्रेस का तंज
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को बम्होरी विधानसभा का चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस नेता केके मिश्रा ने इसे संविधान की हत्या कहा है.
सवर्णों पर टिप्पणी करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया के खिलाफ प्रदर्शन
दतिया के भांडेर से कांग्रेस प्रत्याशी फूल सिंह बरैया ने सवर्णों के खिलाफ टिप्पणी की थी. इसको लेकर सियासत तेज हो गई है. हालांकि कांग्रेस ने फूल सिंह बरैया का बचाव किया है.
बीजेपी उम्मीदवारों की लिस्ट पर कांग्रेस का तंज
कांग्रेस ने बीजेपी द्वारा जारी की गई प्रत्याशियों की लिस्ट पर तंज कसा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि, अब भाजपा गद्दार युक्त हो गई है.
खरगोन के पीजी कॉलेज में बने विधानसभा क्षेत्र 185 के स्ट्रांग रूम में आग लगने से सूबे की सियासत गरमा गई है. कांग्रेस ने इसे बीजेपी का षड्यंत्र करार दिया है. इस घटना के बाद एक बार फिर लोकसभा चुनाव में धांधली का मुद्दा चर्चा में आ गया है.
बिहार चुनाव में उम्मीदवार चयन को लेकर जेडीयू की प्रेस कांफ्रेंस में बवाल
पटना में जेडीयू की प्रेस कांफ्रेंस में भारी बवाल हो गया. जेडीयू के कार्यकर्ता उम्मीदवारों को बदलने के लिए हंगामा करते दिखे.