ETV Bharat / state

EOW ने कुठियाला से चौथी बार की 6 घंटे पूछताछ, नहीं दे पाए सवालों के जवाब - माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति

MCU के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से EOW ने सोमवार को चौथी बार पूछताछ की. जहां कुठियाला EOW के सवालों के सही जवाब नहीं दे पाए. जिसके चलते 30 सितंबर को उन्हें फिर से तलब किया गया है.

EOW ने कुठियाला से चौथी बार की 6 घंटे पूछताछ
author img

By

Published : Sep 23, 2019, 9:40 PM IST


भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बृजकिशोर कुठियाला से EOW ने चौथी बार करीब 6 घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ में कुठियाला अधिकांश सवालों के सही जवाब नहीं दे पाए. कुठियाला ने EOW के सामने कानून और अनुमति से संबंधित कई दस्तावेज भी पेश किए.

EOW ने कुठियाला से चौथी बार की 6 घंटे पूछताछ

माखनलाल यूनिवर्सिटी में आर्थिक अनियमितता के मामले में फंसे पूर्व कुलपति प्रोफेसर बीके कुठियाला सोमवार को चौथी बार EOW के सामने पेश हुए. लेकिन कुठियाला ने कई सवालों के जवाब गोलमोल ही दिए और जो दस्तावेज कुठियाला को EOW के सामने पेश करने थे वह दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाए. लिहाजा EOW ने अब कुठियाला को 30 सितंबर को फिर से तलब किया है. बताया जा रहा है कि कुठियाला की तबीयत भी ठीक नहीं थी जिसके चलते उनसे 6 घंटे में महज 20 ही सवाल पूछे जा सके.


बता दें कि EOW ने माखनलाल यूनिवर्सिटी में हुई आर्थिक अनियमितता और फर्जी नियुक्तियों को लेकर एफआई आर दर्ज की है जिसमें पूर्व कुलपति बीके कुठियाला समेत 20 लोगों को आरोपी बनाया गया है. EOW की टीम ने कुठियाला से चार बार पूछताछ कर चुकी है लेकिन किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है.


भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बृजकिशोर कुठियाला से EOW ने चौथी बार करीब 6 घंटे तक पूछताछ की. पूछताछ में कुठियाला अधिकांश सवालों के सही जवाब नहीं दे पाए. कुठियाला ने EOW के सामने कानून और अनुमति से संबंधित कई दस्तावेज भी पेश किए.

EOW ने कुठियाला से चौथी बार की 6 घंटे पूछताछ

माखनलाल यूनिवर्सिटी में आर्थिक अनियमितता के मामले में फंसे पूर्व कुलपति प्रोफेसर बीके कुठियाला सोमवार को चौथी बार EOW के सामने पेश हुए. लेकिन कुठियाला ने कई सवालों के जवाब गोलमोल ही दिए और जो दस्तावेज कुठियाला को EOW के सामने पेश करने थे वह दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाए. लिहाजा EOW ने अब कुठियाला को 30 सितंबर को फिर से तलब किया है. बताया जा रहा है कि कुठियाला की तबीयत भी ठीक नहीं थी जिसके चलते उनसे 6 घंटे में महज 20 ही सवाल पूछे जा सके.


बता दें कि EOW ने माखनलाल यूनिवर्सिटी में हुई आर्थिक अनियमितता और फर्जी नियुक्तियों को लेकर एफआई आर दर्ज की है जिसमें पूर्व कुलपति बीके कुठियाला समेत 20 लोगों को आरोपी बनाया गया है. EOW की टीम ने कुठियाला से चार बार पूछताछ कर चुकी है लेकिन किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है.

Intro:भोपाल- माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला से ईओडब्ल्यू ने आज चौथी बार पूछताछ की करीब 6 घंटे चली पूछताछ में कुठियाला अधिकांश सवालों के जवाब नहीं दे पाए न ही कुठियाला इओडब्ल्यू के सामने नियम कानून और अनुमति संबंधी दस्तावेज पेश कर पाए पूछताछ के कुठियाला करीब 5:30 बजे ईओडब्ल्यू दफ्तर से बाहर निकले।


Body:माखनलाल यूनिवर्सिटी में आर्थिक अनियमितता के मामले में फंसे पूर्व कुलपति प्रोफेसर बीके कुठियाला आज चौथी बार ईओडब्ल्यू के सामने पेश हुए लेकिन आज भी कुठियाला ने कई सवालों के जवाब गोलमोल ही दिए और जो दस्तावेज कुठियाला को ईओडब्ल्यू के सामने पेश करने थे वह दस्तावेज भी पेश नहीं कर पाए लिहाजा ईओडब्ल्यू ने अब कुठियाला को 30 सितंबर को फिर से तलब किया है। बताया जा रहा है कि आज कुठियाला की तबीयत भी नासाज थी जिसके चलते उनसे 6 घंटे में महज 20 ही सवाल पूछे जा सके।


Conclusion:बता दें कि ईओडब्ल्यू ने माखनलाल यूनिवर्सिटी में हुई आर्थिक अनियमितता और फर्जी नियुक्तियों को लेकर एफ आई आर दर्ज की है जिसमें पूर्व कुलपति बीके कुठियाला समेत 20 लोगों को आरोपी बनाया गया है अब तक को इओडब्ल्यू की टीम कुठियाला से चार बार पूछताछ कर चुकी है लेकिन किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।

बाइट- केएन तिवारी, डीजी, इओडब्ल्यू।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.