भोपाल। मध्य प्रदेश में हुए हजार करोड़ से भी ज्यादा के ई- टेंडर घोटाले में EOW ने गुजरात की कंपनी के मालिक हरेश सोरठिया की संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर ली है. हाल ही में EOW ने सोरठिया वेलजी रत्न कंपनी के मालिक हरेश सोरठिया को फरार घोषित किया है. EOW अब संपत्ति कुर्क करने का आवेदन कोर्ट में पेश करेगी.
ई-टेंडर घोटाले में EOW ने गुजरात की सोरठिया वेलजी रत्ना कंपनी के संचालकों को आरोपी बनाया है. लंबे समय से कंपनी के मालिक हरेश सोरठिया की तलाश भी की जा रही है, लेकिन गुजरात के पते पर भी हरेश सोरठिया EOW की टीम को नहीं मिला. जिसके बाद EOW ने कोर्ट में आवेदन लगाकर हरीश सोरठिया को फरार घोषित कर दिया है.
EOW सोरठिया की संपत्ति करेगी कुर्क
इससे पहले सोरठिया की याचिका खारिज करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें ट्रायल कोर्ट में सरेंडर करने के आदेश दिए थे, लेकिन सोरठिया ने सरेंडर नहीं किया. अब EOW की टीम सोरठिया की संपत्ति कुर्क करने के लिए कोर्ट में जल्द ही आवेदन पेश करेगी. माना जा रहा है कि कोर्ट में आवेदन पेश करने के साथ ही सोरठिया की गुजरात स्थित चल अचल संपत्ति कुर्क की जा सकती है.
गुजरात की सोरठिया वेलजी रत्न कंपनी ने मध्यप्रदेश के जल संसाधन विभाग में करीब 330 करोड़ों के ठेके हासिल करने के लिए दस्तावेजों में टेंपरिंग की थी. इस मामले में बिचौलिए मनीष खरे के खाते में करीब 3 करोड़ रुपए की राशि कमीशन के रूप में डाली गई थी. साथ ही इस मामले से जुड़े ऑस्मो कंपनी के तीन डायरेक्टर्स पहले से ही जेल में बंद हैं. वहीं मामले को लेकर कोर्ट में अगली सुनवाई 20 फरवरी को होगी.