ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद के खिलाफ EOW में दर्ज हुई प्राथमिकी, टंकी खरीदी में घोटाले का आरोप - जीएस डामोर के खिलाफ EOW में प्राथिमिकी दर्ज

मध्यप्रदेश के रतलाम से बीजेपी सांसद जीएस डामोर के खिलाफ EOW जांच शुरू कर सकती है, उनके खिलाफ आर्थिक गड़बड़ी करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

EOW lodges FIR against BJP MP GS Damore
EOW कार्यालय भोपाल
author img

By

Published : Dec 3, 2019, 2:53 PM IST

Updated : Dec 3, 2019, 3:09 PM IST

भोपाल। बीजेपी सांसद और पीएचई के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर जीएस डामोर के खिलाफ EOW ने टंकी खरीदी मामले में प्राथमिक जांच दर्ज कर ली है. सांसद पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने इंदौर जोन में चीफ इंजीनियर रहते हुए सिंहस्थ के दौरान पानी की टंकियों की खरीदी में आर्थिक गड़बड़ी की है.

बीजेपी सांसद के खिलाफ होगी जांच

जानकारी के मुताबिक सांसद जीएस डामोर के खिलाफ सिंहस्थ के दौरान टंकी खरीदी मामले में EOW ने प्राथमिक जांच दर्ज की है. सितंबर माह में एक कांट्रेक्टर आत्मजीत सलूजा ने इसको लेकर EOW से शिकायत की थी. शिकायत में आरोप लगाए गए थे कि जीएस डामोर ने इंदौर जोन में चीफ इंजीनियर रहते हुए पानी टंकियों की खरीदी में आर्थिक गड़बड़ियां की हैं.

आरोप लगाए गए हैं कि करीब 12 करोड़ रुपए की टंकी खरीदी में तीन बार टेंडर किए गए. टंकियों की खरीददारी भी कीमतें बढ़ा-चढ़ाकर की गई, जबकि बाजार में कम दामों में टंकियां उपलब्ध थीं, फिलहाल EOW की टीम इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. माना जा रहा है कि जांच के बाद जल्द ही टंकी खरीदी मामले में एफआईआर दर्ज की जा सकती है.

बता दें कि सिंहस्थ 2016 में हुई गड़बड़ियां और घोटालों को लेकर EOW के पास अलग-अलग कई शिकायतें पहुंची हैं, इनमें से एक शिकायत टंकी खरीदी को लेकर भी थी, जिसमें रतलाम सांसद जीएस डामोर पर आर्थिक अनियमितता करने के आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि शिकायत की जांच में आर्थिक गड़बड़ियों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद ही EOW ने प्राथमिक जांच दर्ज की है.

भोपाल। बीजेपी सांसद और पीएचई के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर जीएस डामोर के खिलाफ EOW ने टंकी खरीदी मामले में प्राथमिक जांच दर्ज कर ली है. सांसद पर आरोप लगे हैं कि उन्होंने इंदौर जोन में चीफ इंजीनियर रहते हुए सिंहस्थ के दौरान पानी की टंकियों की खरीदी में आर्थिक गड़बड़ी की है.

बीजेपी सांसद के खिलाफ होगी जांच

जानकारी के मुताबिक सांसद जीएस डामोर के खिलाफ सिंहस्थ के दौरान टंकी खरीदी मामले में EOW ने प्राथमिक जांच दर्ज की है. सितंबर माह में एक कांट्रेक्टर आत्मजीत सलूजा ने इसको लेकर EOW से शिकायत की थी. शिकायत में आरोप लगाए गए थे कि जीएस डामोर ने इंदौर जोन में चीफ इंजीनियर रहते हुए पानी टंकियों की खरीदी में आर्थिक गड़बड़ियां की हैं.

आरोप लगाए गए हैं कि करीब 12 करोड़ रुपए की टंकी खरीदी में तीन बार टेंडर किए गए. टंकियों की खरीददारी भी कीमतें बढ़ा-चढ़ाकर की गई, जबकि बाजार में कम दामों में टंकियां उपलब्ध थीं, फिलहाल EOW की टीम इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है. माना जा रहा है कि जांच के बाद जल्द ही टंकी खरीदी मामले में एफआईआर दर्ज की जा सकती है.

बता दें कि सिंहस्थ 2016 में हुई गड़बड़ियां और घोटालों को लेकर EOW के पास अलग-अलग कई शिकायतें पहुंची हैं, इनमें से एक शिकायत टंकी खरीदी को लेकर भी थी, जिसमें रतलाम सांसद जीएस डामोर पर आर्थिक अनियमितता करने के आरोप लगे हैं. बताया जा रहा है कि शिकायत की जांच में आर्थिक गड़बड़ियों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद ही EOW ने प्राथमिक जांच दर्ज की है.

Intro:भोपाल- बीजेपी सांसद और पीएचई के रिटायर्ड चीफ इंजीनियर जीएस राम और के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने टंकी खरीदी मामले में प्राथमिक जांच दर्ज कर ली है। सांसद जी एस डामोर पर आरोप लगे हैं कि, उन्होंने इंदौर जोन में चीफ इंजीनियर रहते हुए सिंहस्थ के दौरान पानी पंछियों की खरीदी में आर्थिक गड़बड़ी की है।


Body:रतलाम से बीजेपी सांसद जी एस डामोर के खिलाफ सिंहस्थ के दौरान टंकी खरीदी मामले में ईओडब्ल्यू ने प्राथमिक जांच दर्ज कर ली है। सितंबर माह में एक कांट्रेक्टर आत्मजीत सलूजा ने इसको लेकर ईओडब्ल्यू से शिकायत की थी इसमें आरोप लगाए गए थे कि जी एस डामोर में इंदौर जोन में चीफ इंजीनियर रहते हुए पानी टंकियों की खरीदी में आर्थिक गड़बड़ी या की है आरोप लगाए गए हैं कि, करीब 12 करोड़ रुपए की टंकी खरीदी में तीन बार टेंडर किए गए। टंकी खरीदी भी कीमतें बढ़ा चढ़ाकर की गई। जबकि बाजार में कम दामों में टंकियां उपलब्ध थी। फिलहाल ईओडब्ल्यू की टीम इस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है माना जा रहा है कि जांच के बाद जल्द ही टंकी खरीदी मामले में एफ आई आर दर्ज की जा सकती है।


Conclusion:बता दें कि सिंहस्थ 2016 में हुई गड़बड़ियां और घोटालों को लेकर ईओडब्ल्यू के पास अलग-अलग कई शिकायतें पहुंची है इनमें से एक शिकायत टंकी खरीदी को लेकर भी थी जिसमें रतलाम सांसद जी एस डामोर पर आर्थिक अनियमितता करने के आरोप लगे हैं बताया जा रहा है कि शिकायत की जांच में आर्थिक गड़बड़ियों की पुष्टि हुई है जिसके बाद ही ईओडब्ल्यू ने प्राथमिक जांच दर्ज की है।

पीटीसी- सिद्धार्थ सोनवाने।
Last Updated : Dec 3, 2019, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.