ETV Bharat / state

सिंहस्थ घोटाले को लेकर EOW कर सकता है कार्रवाई, जल्द दर्ज होगी FIR - bhopal news

2016 में हुए सिंहस्थ घोटाले को लेकर पर EOW दो नई एफआईआर दर्ज करने की तैयारी में हैं. एलईडी लाइट खरीदी और शौचालयों के निर्माण को लेकर हुए घोटाले को लेकर EOW कार्रवाई करेगा.

सिंहस्थ घोटाले को लेकर EOW कर सकता है कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 7:59 PM IST

भोपाल। 2016 में हुए सिंहस्थ घोटाले को लेकर अब जल्द ही EOW दो एफआईआर और दर्ज कर सकता है. EOW के पास उज्जैन से विस्तृत रिपोर्ट आ चुकी हैं. जिसके आधार पर EOW ने एफआईआर दर्ज करने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है. ये एफआईआर एलईडी लाइट खरीदी और शौचालयों के निर्माण में हुए घोटाले को लेकर दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही सिंहस्थ घोटाले को लेकर EOW ने दो नई प्रारम्भिक जांच यानी कि PE भी दर्ज की है.

सिंहस्थ घोटाले को लेकर EOW कर सकता है कार्रवाई

कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद EOW शनिवार देर रात या फिर सोमवार सुबह तक सिंहस्थ से जुड़े मामलों को लेकर दो एफएआर दर्ज करेगी. इनमे एक एफआईआर सिंहस्थ के दौरान खरीदी गई एलईडी लाइट को लेकर दर्ज की जाएगी, तो वहीं दूसरी एफआईआर शौचालयों के निर्माण को लेकर दर्ज की जा रही है. आरोप है कि एलईडी लाइट खरीदने के बाद करीब दो हज़ार लाइट्स वापस स्टोर में जमा नहीं की गई है. तो वहीं शौचालयों के निर्माण के लिए जो नियम तय किये गए थे उनका भी पालन नहीं किया गया था.

इसके अलावा सिंहस्थ घोटाले को लेकर ईओडब्ल्यू ने दो नई प्रारंभिक जांच भी दर्ज की है. ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के मुताबिक सिंहस्थ को लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है. जिनमें संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. माना जा रहा है कि सिंहस्थ घोटाले में एफआईआर दर्ज होने के बाद कई तत्कालीन अधिकारी और मंत्रियों पर EOW का शिकंजा कस सकता है.

भोपाल। 2016 में हुए सिंहस्थ घोटाले को लेकर अब जल्द ही EOW दो एफआईआर और दर्ज कर सकता है. EOW के पास उज्जैन से विस्तृत रिपोर्ट आ चुकी हैं. जिसके आधार पर EOW ने एफआईआर दर्ज करने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है. ये एफआईआर एलईडी लाइट खरीदी और शौचालयों के निर्माण में हुए घोटाले को लेकर दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही सिंहस्थ घोटाले को लेकर EOW ने दो नई प्रारम्भिक जांच यानी कि PE भी दर्ज की है.

सिंहस्थ घोटाले को लेकर EOW कर सकता है कार्रवाई

कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद EOW शनिवार देर रात या फिर सोमवार सुबह तक सिंहस्थ से जुड़े मामलों को लेकर दो एफएआर दर्ज करेगी. इनमे एक एफआईआर सिंहस्थ के दौरान खरीदी गई एलईडी लाइट को लेकर दर्ज की जाएगी, तो वहीं दूसरी एफआईआर शौचालयों के निर्माण को लेकर दर्ज की जा रही है. आरोप है कि एलईडी लाइट खरीदने के बाद करीब दो हज़ार लाइट्स वापस स्टोर में जमा नहीं की गई है. तो वहीं शौचालयों के निर्माण के लिए जो नियम तय किये गए थे उनका भी पालन नहीं किया गया था.

इसके अलावा सिंहस्थ घोटाले को लेकर ईओडब्ल्यू ने दो नई प्रारंभिक जांच भी दर्ज की है. ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के मुताबिक सिंहस्थ को लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है. जिनमें संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. माना जा रहा है कि सिंहस्थ घोटाले में एफआईआर दर्ज होने के बाद कई तत्कालीन अधिकारी और मंत्रियों पर EOW का शिकंजा कस सकता है.

Intro:भोपाल- मध्य्प्रदेश में हुए सिंहस्थ घोटाले को लेकर जल्द ही इओडब्ल्यू दो एफआईआर दर्ज कर सकता है। इओडब्ल्यू के पास उज्जैन से विस्तृत रिपोर्ट भी पहुंच चुकी हैं। रिपोर्ट के बाद इओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज करने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है। ये एफआईआर एलईडी लाइट खरीदी और शौचालयों के निर्माण को लेकर दर्ज की जा रही है। इसके साथ ही सिंहस्थ घोटाले को लेकर इओडब्ल्यू ने दो नई प्रारम्भिक जांच यानी कि PE भी दर्ज की है।


Body:ई-टेंडर और माखनलाल यूनिवर्सिटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के बाद अब जल्द ही सिंहस्थ घोटाले को लेकर इओडब्ल्यू एफआईआर दर्ज करेगा। इओडब्ल्यू के पास उज्जैन से विस्तृत रिपोर्ट पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि, कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद शनिवार देर रात या फिर सोमवार सुबह तक सिंहस्थ से जुड़े मामलों को लेकर 2 एफएआर दर्ज की जाएगी। इनमे एक एफआईआर सिंहस्थ के दौरान खरीदी गई एलईडी लाइट को लेकर दर्ज की जाएगी तो वंही दूसरी एफआईआर शौचालयों के निर्माण को लेकर दर्ज की जा रही है। आरोप है कि, एलईडी लाइट खरीदने के बाद करीब दो हज़ार लाइट्स वापस स्टोर में जमा नही की गई है। तो वंही शौचालयों के निर्माण के लिए जो नियम तय किये गए थे उनका भी पालन नही किया गया था।


Conclusion:इसके अलावा सिंहस्थ घोटाले को लेकर इओडब्ल्यू ने दो नई प्रारंभिक जांच भी दर्ज की है। इओडब्ल्यू के अधिकारियों के मुताबिक सिंहस्थ को लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है। जिनमे संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। साथ ही माना जा रहा है कि, सिंहस्थ घोटाले में एफआईआर दर्ज होने के बाद कई तत्कालीन अधिकारी और मंत्रियों पर इओडब्ल्यू का शिकंजा कस सकता है।

बाइट- केएन तिवारी, डीजी, इओडब्ल्यू।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.