भोपाल। 2016 में हुए सिंहस्थ घोटाले को लेकर अब जल्द ही EOW दो एफआईआर और दर्ज कर सकता है. EOW के पास उज्जैन से विस्तृत रिपोर्ट आ चुकी हैं. जिसके आधार पर EOW ने एफआईआर दर्ज करने के लिए कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है. ये एफआईआर एलईडी लाइट खरीदी और शौचालयों के निर्माण में हुए घोटाले को लेकर दर्ज की जाएगी. इसके साथ ही सिंहस्थ घोटाले को लेकर EOW ने दो नई प्रारम्भिक जांच यानी कि PE भी दर्ज की है.
कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद EOW शनिवार देर रात या फिर सोमवार सुबह तक सिंहस्थ से जुड़े मामलों को लेकर दो एफएआर दर्ज करेगी. इनमे एक एफआईआर सिंहस्थ के दौरान खरीदी गई एलईडी लाइट को लेकर दर्ज की जाएगी, तो वहीं दूसरी एफआईआर शौचालयों के निर्माण को लेकर दर्ज की जा रही है. आरोप है कि एलईडी लाइट खरीदने के बाद करीब दो हज़ार लाइट्स वापस स्टोर में जमा नहीं की गई है. तो वहीं शौचालयों के निर्माण के लिए जो नियम तय किये गए थे उनका भी पालन नहीं किया गया था.
इसके अलावा सिंहस्थ घोटाले को लेकर ईओडब्ल्यू ने दो नई प्रारंभिक जांच भी दर्ज की है. ईओडब्ल्यू के अधिकारियों के मुताबिक सिंहस्थ को लेकर एफआईआर दर्ज की जा रही है. जिनमें संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी. माना जा रहा है कि सिंहस्थ घोटाले में एफआईआर दर्ज होने के बाद कई तत्कालीन अधिकारी और मंत्रियों पर EOW का शिकंजा कस सकता है.