भोपाल। स्मार्ट सिटी घोटाले के बाद अब मध्यप्रदेश के सीनियर आईएएस अफसर विवेक अग्रवाल के खिलाफ ईओडब्ल्यू को एक और शिकायत मिली है. शिकायत में विवेक अग्रवाल पर सड़क विकास निगम के एमडी रहते हुए टेंडरों में गड़बड़ी करने के आरोप है. ईओडब्ल्यू ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.
मध्य प्रदेश के सीनियर आईएएस अफसर विवेक अग्रवाल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट को लेकर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाने की शिकायत के बाद अब सड़क विकास निगम के टेंडरों को लेकर एक शिकायत विवेक अग्रवाल के खिलाफ ईओडब्ल्यू में पहुंची है.
बताया जा रहा है कि इस शिकायत में आरोप लगाए गए हैं कि विवेक अग्रवाल ने सड़क विकास निगम के एमडी पद पर रहते हुए हजारों करोड़ रुपए के कई टेंडर और प्रोजेक्ट की स्वीकृति दी है. जिनमें प्रोजेक्ट की डीपीआर तक बदलकर उनकी कम वैल्यू को हाई वैल्यू वाले टेंडर में बदलाव किया गया और चुनिंदा कंपनियों को ही टेंडर दिया गया. शिकायत मिलने के बाद इओडब्ल्यू ने जांच शुरू कर दी है.
ईओडब्ल्यू ने सड़क विकास निगम से मांगे दस्तावेज
ईओडब्ल्यू ने मामले की जांच शुरू करने के साथ ही सड़क विकास निगम से टेंडरों से जुड़े दस्तावेज मांगें हैं. इन दस्तावेजों की जांच और परीक्षण के बाद ही ईओडब्ल्यू आगे की कार्रवाई करेगा.