भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है. जिसमें मध्यप्रदेश के चार नेताओं को स्थान मिला है. इसमें कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य, ओ पी धुर्वे और मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता शामिल हैं.
पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बाद नए राष्ट्रीय अध्यक्ष बने जेपी नड्डा की नई टीम की घोषणा हो चुकी है. जिसमें मध्यप्रदेश के 4 नेताओं को स्थान मिला है. वहीं कुछ पुराने चेहरों को पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखाया है. जिसमें पूर्व राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा इस बार अपनी जगह नहीं बना पाए, तो वहीं पूर्व सांसद ज्योति धुर्वे को भी इस कार्यकारिणी में स्थान नहीं मिला है. अमित शाह के करीबी माने जाने वाले राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय जेपी नड्डा की टीम में भी महासचिव बनाए गए हैं.
मंदसौर के सांसद सुधीर गुप्ता को सह कोषाध्यक्ष बनाया है और पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य को अनुसूचित जाति मोर्चा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है. हालांकि विधानसभा चुनाव की हार के बाद शिवराज सिंह चौहान को पार्टी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया था और वो वर्तमान में वो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं. ऐसे में इस बार उन्हें राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल नहीं किया गया है. वहीं ओ पी धुर्वे को राष्ट्रीय मंत्री बनाया गया है. आपको बता दें मालवा के कद्दावर नेता के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले कैलाश विजयवर्गीय को दोबारा राष्ट्रीय महासचिव बनाया है और वर्तमान में उनके पास बंगाल का प्रभार है.