भोपाल। सरदार वल्लभभाई पटेल स्कूल में शासकीय स्कूलों के टीचरों को इंग्लिश भाषा का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अंग्रेजी भाषा शासकीय स्कूलों में बच्चों को सिखाने से पहले शिक्षकों को सिखाने के लिए यह ट्रेनिंग दी जा रही है. इसके लिए पांच दिवसीय प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है जो 19 अक्टूबर तक चलाया जाएगा.
यह प्रशिक्षण शिक्षकों को माध्यमिक शिक्षा मंडल और ब्रिटिश काउंसिल के संयुक्त प्रोजेक्ट के तहत दिया जा रहा है. प्रोजेक्ट को जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालय में शुरू किया गया है, इसके पहले सत्र में 77 शिक्षक शामिल हुए हैं, वहीं जो शिक्षक रह गए हैं, वह अगले सत्र में ट्रेनिंग लेंगे. प्रोजेक्ट के तहत शिक्षकों के लिए कुछ गाइडलाइंस भी दी गई हैं, जिसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इस प्रोजेक्ट के तहत प्रशिक्षण के दौरान शिक्षक कक्षा छोड़कर बाहर नहीं जा सकेंगे. प्रशिक्षण के दौरान नियमित और अनुशासित रहना अनिवार्य होगा. शिक्षकों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज होगी. इसके साथ ही देरी से आने पर अनुपस्थिति मानी जाएगी और वेतन भी कटेगा. सुबह 9:30 बजे कक्षा में पहुंचना होगा. वहीं शिक्षकों को प्रशिक्षण मॉड्यूल प्रशिक्षण स्थल पर उपलब्ध कराया जाएगा.