ETV Bharat / state

ड्यूटी के दौरान टीका लगवाने वाले फ्रंट लाइन वर्कर्स माने जाएंगे ऑनड्यूटी - फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका

कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाया जा रहा है. टीकाकरण को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने एक नई सूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है कि अगर ड्यूटी के दौरान फ्रंट लाइन वर्कर्स टीका लगवाते हैंतो वे ऑन ड्यूटी मानें जाएंगे.

vaccinated
वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 1:08 PM IST

भोपाल। प्रदेश में वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 8 फरवरी से शुरू हो चुका है. जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है. ऐसे में टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए स्वास्थ विभाग ने सभी विभागों के प्रमुखों को इस संबंध में सूचना दी है.

फ्रंट लाइन वर्कर्स माने जाएंगे ऑनड्यूटी

फ्रंटलाइन वर्कर्स ड्यूटी के दौरान टीका लगवाएंगे तो माने जाएंगे ऑन ड्यूटी

प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाया जा रहा है. इन फ्रंट लाइन वर्कर्स में प्रदेश के पुलिस प्रशासन, नगरीय प्रशासन, राजस्व विभाग और जनपद पंचायत विभाग के वह कर्मचारी शामिल हैं. जिन्होंने कोरोना काल में ड्यूटी की है, इन फ्रंट लाइन वर्कर्स को 8 फरवरी से टीका लगाया जा रहा है. लेकिन पहले दिन सोमवार को हुए टीकाकरण में महज 20% फ्रंटलाइन वर्कर्स ने ही टीका लगवाया. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में जानकारी ली. जिसमें सामने आया कि वर्कर्स ड्यूटी के चलते टीका लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सभी विभागों के प्रमुखों को यह सूचना दी है.

टीकाकरण का सर्टिफिकेट देना ज़रूरी

जो वर्कर्स ड्यूटी के दौरान टीका लगाएंगे. उन्हें टीकाकरण का सर्टिफिकेट विभाग में देना होगा. तभी वह ऑन ड्यूटी माने जाएंगे. आज से टीकाकरण की नई व्यवस्था के दौरान राजधानी भोपाल में 10 घंटे टीकाकरण वैक्सीनेशन होगा. सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिसके लिए राजधानी में 23 स्थानों पर 70 केंद्र बनाए गए हैं.

टीकाकरण की रफ्तार

टीकाकरण के पहले चरण में 36529 हेल्थ वर्कर्स को लगना था. लेकिन 24228 हेल्थ वर्कर्स को ही टीका लग पाया. आखरी राउंड में 13 हज़ार स्वास्थ कर्मियों में केवल 5 हज़ार 650 स्वास्थ कर्मियों ने टीका लगवाया. पहले चरण में 66.32% टीकाकरण हुआ. जबकि दूसरे चरण का टीकाकरण 8 फरवरी से शुरू हुआ, जिसमें 17485 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगना था, लेकिन 4518 वर्कर्स ने ही अब तक टीका लगवाया. पहले चरण का टीकाकरण सोमवार से शुरू हुआ. जिसमें 25.82 प्रतिशत टीकाकरण अब तक हो पाया है. अब ज़्यादा से ज़्यादा टीकाकरण हो इसको देखते हुए विभाग ने आज से नई व्यवस्था की है.

भोपाल। प्रदेश में वैक्सीनेशन का दूसरा चरण 8 फरवरी से शुरू हो चुका है. जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगाया जा रहा है. ऐसे में टीकाकरण की रफ्तार को बढ़ाने के लिए स्वास्थ विभाग ने सभी विभागों के प्रमुखों को इस संबंध में सूचना दी है.

फ्रंट लाइन वर्कर्स माने जाएंगे ऑनड्यूटी

फ्रंटलाइन वर्कर्स ड्यूटी के दौरान टीका लगवाएंगे तो माने जाएंगे ऑन ड्यूटी

प्रदेश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. जिसमें फ्रंटलाइन वर्कर को टीका लगाया जा रहा है. इन फ्रंट लाइन वर्कर्स में प्रदेश के पुलिस प्रशासन, नगरीय प्रशासन, राजस्व विभाग और जनपद पंचायत विभाग के वह कर्मचारी शामिल हैं. जिन्होंने कोरोना काल में ड्यूटी की है, इन फ्रंट लाइन वर्कर्स को 8 फरवरी से टीका लगाया जा रहा है. लेकिन पहले दिन सोमवार को हुए टीकाकरण में महज 20% फ्रंटलाइन वर्कर्स ने ही टीका लगवाया. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने इस बारे में जानकारी ली. जिसमें सामने आया कि वर्कर्स ड्यूटी के चलते टीका लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सभी विभागों के प्रमुखों को यह सूचना दी है.

टीकाकरण का सर्टिफिकेट देना ज़रूरी

जो वर्कर्स ड्यूटी के दौरान टीका लगाएंगे. उन्हें टीकाकरण का सर्टिफिकेट विभाग में देना होगा. तभी वह ऑन ड्यूटी माने जाएंगे. आज से टीकाकरण की नई व्यवस्था के दौरान राजधानी भोपाल में 10 घंटे टीकाकरण वैक्सीनेशन होगा. सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक वैक्सीनेशन किया जाएगा. जिसके लिए राजधानी में 23 स्थानों पर 70 केंद्र बनाए गए हैं.

टीकाकरण की रफ्तार

टीकाकरण के पहले चरण में 36529 हेल्थ वर्कर्स को लगना था. लेकिन 24228 हेल्थ वर्कर्स को ही टीका लग पाया. आखरी राउंड में 13 हज़ार स्वास्थ कर्मियों में केवल 5 हज़ार 650 स्वास्थ कर्मियों ने टीका लगवाया. पहले चरण में 66.32% टीकाकरण हुआ. जबकि दूसरे चरण का टीकाकरण 8 फरवरी से शुरू हुआ, जिसमें 17485 फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका लगना था, लेकिन 4518 वर्कर्स ने ही अब तक टीका लगवाया. पहले चरण का टीकाकरण सोमवार से शुरू हुआ. जिसमें 25.82 प्रतिशत टीकाकरण अब तक हो पाया है. अब ज़्यादा से ज़्यादा टीकाकरण हो इसको देखते हुए विभाग ने आज से नई व्यवस्था की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.